Sanjay Jha In Singapore: संजय झा ने सिंगापुर की सरकार को 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद की घटनाओं, ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने और आतंकवाद के खिलाफ नई रणनीति के बारे में भारत के रुख की जानकारी दी.
Trending Photos
Sanjay Jha In Singapore: 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भारत अब 'डिप्लोमैटिक स्ट्राइक' करने में जुटा है. इसके लिए मोदी सरकार की ओर से विदेश में भेजे गए सर्वदलीय डेलीगेशन पूरी दुनिया में पाकिस्तान को बेनकाब करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर में पाकिस्तान की पोल खोली. इस डेलीगेशन ने सिंगापुर की विदेश और गृह मामलों की राज्य मंत्री सिम ऐन से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान भारत ने आतंकवाद को लेकर अपने सख्त रुख को स्पष्ट रूप से रखा और यह संदेश दिया कि भारत अब आतंकवाद के किसी भी प्रयास का मुंहतोड़ जवाब देगा. सिंगापुर की धरती से संजय झा ने कहा कि अगर भारत में कोई आतंकी हमला होता है, तो भारत इसका करारा जवाब देगा और किसी भी तरह की परमाणु हमले की धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा.
संजय झा ने सिंगापुर सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारा सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आपकी सरकार, संस्थानों और जीवंत भारतीय समुदाय से समृद्ध संवाद और गर्मजोशी भरे स्वागत की गहराई से सराहना करता है. हम एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ और एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए दृढ़ हैं. जेडीयू सांसद ने बताया कि अब शांति और एकता के संदेश के साथ सिंगापुर से इंडोनेशिया के लिए रवाना हो रहे हैं. सिंगापुर में प्रवासी भारतीयों से बात करते हुए संजय झा ने कहा कि सभी राजनीतिक दल एक साथ हैं. हम दुनिया को पाकिस्तान और उसकी सेना के बारे में सच्चाई बताने जा रहे हैं. पाकिस्तान की पूरी व्यवस्था आतंकवाद पर आधारित है, उनका तरीका और उनकी राजनीति ऐसी ही है. उन्हें हथियार देना, प्रायोजित करना, प्रशिक्षित करना और फिर उन्हें सीमा पार भेजना, पाकिस्तान का यही काम है.
Thank you, Singapore
For your warm hospitality, meaningful engagement, and shared commitment to global peace and security.Our all-party parliamentary delegation deeply appreciates the enriching dialogues and warm welcome from your government, institutions, and vibrant Indian… pic.twitter.com/ltrml3HfYf
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 28, 2025
ये भी पढ़ें- बिहार के किशोर कुणाल को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, मरणोपरांत मिला पद्मश्री
ऑपरेशन सिंदूर पर जेडीयू सांसद ने स्पष्ट कहा कि भारत का लक्ष्य उन आतंकवादियों को खत्म करना था जो प्रशिक्षित हैं, वित्तपोषित हैं और पाकिस्तान की तरफ लॉन्च पैड रखते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उन आतंकवादियों को खत्म करना था जो प्रशिक्षित हैं, वित्तपोषित हैं और पाकिस्तान की तरफ लॉन्च पैड रखते हैं. इसलिए 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया और उन्हें सटीकता के साथ नष्ट कर दिया गया. यह ऑपरेशन रात में शुरू हुआ ताकि किसी नागरिक को निशाना न बनाया जाए. 7 मई को जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ तो कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ, किसी भी सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाया गया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!