'लालू राज में इस तरह होती थी किडनैपिंग कि...', राजद सुप्रीमो पर बरस पड़े संजय झा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2794647

'लालू राज में इस तरह होती थी किडनैपिंग कि...', राजद सुप्रीमो पर बरस पड़े संजय झा

Sanjay Jha News: संजय झा ने लालू यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कानून का राज स्थापित किया. लालू राज में किस तरह किडनैपिंग होती थी, सबको पता है.

संजय झा, राज्य सभा सदस्य (File Photo)
संजय झा, राज्य सभा सदस्य (File Photo)

Sanjay Jha on Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. अब इस पर जदयू राज्यसभा सांसद संजय झा ने पलटवार किया है. संजय झा ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू राज में किस तरह किडनैपिंग होती थी, कैसे सारे उद्योगपति और डॉक्टर बिहार से पलायन कर गए थे, लेकिन नीतीश कुमार ने कानून का राज स्थापित किया. बीते 20 वर्षों में कोई यह नहीं कह सकता कि बिहार में कानून-व्यवस्था नहीं रही.

वहीं, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव आप अनुसंधान के विषय बन गए किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, ऑपरेशन हुआ, लेकिन पुत्र मोह में ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं, जब की जनता 24 नवंबर 2005 को ही आपको क्यूट कर चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार के आम अवाम को मालूम है लालू जी आपके शासनकाल को और आपको देखकर को डर जाते हैं. आप नरसंहार को पोषित करने वाले व्यक्ति हैं, आपके द्वारा किए गए कार्य जो बिहार को बर्बाद किया है लोगों को याद है. आप जीवन के अंतिम पड़ाव पर हैं और ट्वीट ट्वीट का खेल खत्म कीजिए, तेजस्वी का चैप्टर क्लोज हो चुका है.

बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में कानून का राज है, अपराधी पकड़े जा रहे हैं. ऐसे लोगों की जगह जेल में है. जरा अपने शासन काल को लालू यादव याद करें, जब अपराधी आपके बगल में शरण लेते थे और पुलिस चाह कर भी कुछ नहीं करती थी. राज्य सरकार हत्या की राजनीति करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए तात्पर्य है. आपके राज्य में क्या होता था जनता को सब मालूम है. विधि व्यवस्था पर आपको बोलने का कोई अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें:अब ग्रामीण नहीं, शहरी दर से वसूला जाएगा बिजली बिल! नए नगर निकायों में बदली दरें

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और लिखा था कि नीतीश बतावें कि शाम पाँच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है? क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई है 65,000! नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी, कभी भी नहीं रही.

यह भी पढ़ें:Nitish Cabinet: बिहार में 7 डॉक्टर बर्खास्त, नीतीश कैबिनेट ने लिया फैसला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;