Bihar Politics: 'हर राज्य में हो लागू हो तेलंगाना मॉडल...', जातीय जनगणना पर VIP चीफ ने की तेलंगाना सरकार की तारीफ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2685970

Bihar Politics: 'हर राज्य में हो लागू हो तेलंगाना मॉडल...', जातीय जनगणना पर VIP चीफ ने की तेलंगाना सरकार की तारीफ

Mukesh Sahani News: मुकेश सहनी ने कहा कि तेलंगाना में आरक्षण के दायरे को बढ़ाने का हमारी पार्टी स्वागत करती है और मांग करती है कि हर हाल में सभी राज्यों में इसे लागू किया जाए.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

Mukesh Sahani News: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने वंचितों और पिछड़ों को उनका हक दिलाने के लिए तेलंगाना की कांग्रेस सरकार के 42 प्रतिशत आरक्षण के फैसले पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पार्टी देशभर में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग कर रही है और कहा कि तेलंगाना के आरक्षण मॉडल को हर राज्य में लागू होना चाहिए. उन्होंने प्रदेश के लोगों से वादा किया कि बिहार में हमारी सरकार बनते ही हम भी वंचितों और पिछड़ों को उनका हक, न्याय और आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में भी महागठबंधन की सरकार जब सत्ता में थी, तब भी जातीय आधारित गणना करवाकर आरक्षण का दायरा बढ़ाने का काम किया गया था, लेकिन आरक्षण विरोधी भाजपा की केंद्र की सरकार ने इसे नौवीं अनुसूची में नहीं डाला. इस कारण यह कोर्ट में उलझ गया है. उन्होंने कहा कि वीआईपी तेलंगाना में आरक्षण के दायरे को बढ़ाने का स्वागत करती है और इसे हर हाल में सभी राज्यों में लागू करने की भी मांग करती है.

ये भी पढ़ें- INDIA ब्लॉक में राहुल गांधी से पंगा ले रहे थे लालू यादव! लगता है अब सबका हिसाब होगा?

तेलंगाना सरकार ने ऐलान किया है कि जातीय जनगणना के बाद ओबीसी के आरक्षण को बढ़ाएगी. रेवंत रेड्डी सरकार ने जातिगत सर्वे के बाद ओबीसी के आरक्षण को बढ़ाने का फैसला किया. ओबीसी को मिलने वाले 23 फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने का वादा पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना ने रास्ता दिखा दिया है, यही पूरे देश की जरूरत है. भारत में जातिगत जनगणना हो कर रहेगी, हम करवाकर रहेंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;