PM Modi Bihar Visit: मुकेश सहनी की पार्टी VIP ने 5 सवाल पूछकर पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा है. वीआईपी के 5 सवालों में निषाद आरक्षण से लेकर रोजगार और पलायन तक का मुद्दा उठाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है.
Trending Photos
Politics On PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी आज (गुरुवार, 29 मई) बिहार की दो दिवसीय यात्रा पर आने वाले हैं. पीएम के बिहार दौरे से पहले सियासत जारी है. पीएम के पटना आने से पहले ही मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने पांच बड़े सवाल किए हैं. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि इस चुनावी वर्ष में पीएम मोदी आते रहेंगे और घोषणा करते रहेंगे. VIP प्रवक्ता देव ज्योति ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है कि हमारी पार्टी ने 2020 के चुनाव में पूरे बिहार के मल्लाहों का वोट आपके गठबंधन को दिलाया, जिसकी बदौलत आपका गठबंधन बिहार की सत्ता तक आने में कामयाब रहा, लेकिन बदले में आपने क्या किया? आपने तो अपने ही सहयोगी के तीन विधायकों को छीन लिया. हमारी पार्टी को विधायक विहीन बना दिया.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इस प्रश्न का जवाब चाहती है कि जब आप अपने सहयोगी के नहीं हो सकते तो किसके भरोसेमंद होंगे? उन्होंने दूसरे सवाल में पीएम से पूछा कि बिहार के निषाद चुनाव में आपको झोली भर-भर के वोट देते हैं. बदले में आपने मल्लाहों को क्या दिया है? जवाब दीजिए कि बिहार में निषादों को आरक्षण अब तक क्यों नहीं मिला, जबकि यह उनकी पुरानी मांग है. तीसरे सवाल में वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के नौजवान और युवा रोजगार की आस में आपको वोट देते हैं लेकिन इन्हें रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है. आखिर इन्हें अपने राज्य में ही रोजगार कब मिलेगा?
ये भी पढ़ें- Patna: बिहारियों से किया वादा निभाने के बाद अब बताने भी आ रहे पीएम मोदी
वीआईपी ने अपने चौथे सवाल में पूछा है कि पीएम मोदी जवाब दीजिए कि बिहार में अपराध कब रुकेगा? यहां रोजाना महिलाओं के साथ बलात्कार और उनकी हत्याएं की जा रही हैं, आपकी सरकार चुप बैठी है. सब कुछ देख रही है, आखिर पीड़ितों को न्याय कब मिलेगा? वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पीएम मोदी से पांचवें सवाल में पूछा है कि आखिर कब तक छठ और दिवाली के वक्त लाखों, करोड़ों मजदूर भेड़-बकरियों की तरह ट्रेन में भर-भर कर बिहार आएंगे और उसके बाद रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में जाएंगे? आखिर बिहार में फैक्ट्रियां कब लगेंगी? उन्होंने अंत में आशा जताते हुए कहा कि पीएम मोदी या भाजपा इन सवालों का जवाब अवश्य देगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!