Sanjay Jha on Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने दरभंगा की धरती से देश के प्रधानमंत्री के लिए असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया था. एक दिन बाद जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इसके लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर तीखा हमला बोला है.
Trending Photos
Bihar Politics: एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दरभंगा में थे. वहां आंबेडकर छात्रावास के विद्यार्थियों से उनका संवाद का कार्यक्रम था. कार्यक्रम तो तय था टाउन हॉल में, लेकिन ऐन वक्त पर राहुल गांधी और उनकी टीम ने रणनीति में बदलाव करते हुए छात्रावास में ही इसका आयोजन करने का फैसला ले लिया. इस दौरान राहुल गांधी के काफिले का पुलिस प्रशासन की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई. राहुल गांधी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के लिए जिस तरह के लफ्जों का इस्तेमाल किया, उसको लेकर अब वे आलोचना के घेरे में हैं. भाजपा के तमाम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति के लिए इस तरह के बोल के लिए राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी राहुल गांधी के इस बयान की घोर निंदा की है और उन्हें घमंडी करार दिया है.
READ ALSO: PESA Act: पेसा एक्ट लागू करेंगी हेमंत सरकार, जानिए क्या है ये कानून
संजय झा ने कहा, 'मधुर बोल' के लिए विख्यात मिथिला में कल अपने भाषण में देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति असभ्य एवं दंभपूर्ण भाषा का प्रयोग कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने यह तो साबित कर दिया कि 'घमंडिया गठबंधन' के 'सबसे घमंडी नेता' वही हैं, लेकिन, वे भूल गए कि चंपारण सत्याग्रह और जेपी आंदोलन की धरती बिहार ने अच्छे-अच्छों के दंभ चकनाचूर कर दिये हैं.
संजय झा ने अपने पोस्ट में आगे कहा, थोड़ा इंतजार कीजिए, इंडियन स्टेट से लड़ाई का ऐलान करने और अक्सर विदेश जाकर देश का अपमान करने वाले नेता प्रतिपक्ष का दंभ भी बिहार की जनता आगामी चुनाव में चूर-चूर कर देगी.
READ ALSO: एक्ट्रेस ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री, बन गई साध्वी! फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था, हमने नरेंद्र मोदी से कहा, तुम्हें जाति जनगणना करना पड़ेगा..." हमने उससे (मोदी से) कहा कि तुम्हें संविधान को यहां माथे पर लगाना पड़ेगा..."