Tej Pratap Yadav News: आगामी बिहार चुनाव के लिए तेज प्रताप यादव ने अब तैयारी शुरू कर दी है. वह अब अपने समर्थकों के साथ मिलकर आगे की रणनीति तय करने में जुटे हैं.
Trending Photos
Tej Pratap Yadav News: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से निष्कासित कर दिया है. जिसके बाद तेज प्रताप यादव का सियासी करियर संकट में पड़ गया है. तेज प्रताप यादव अब क्या करेंगे? यह एक बड़ा सवाल है. इस सवाल का जवाब खोजने के लिए तेज प्रताप यादव ने भी तैयारी शुरू कर दी है. वे अपने समर्थकों के साथ बैठकें करने में जुटे हैं. बुधवार (25 जून) को भी उन्होंने कई बैठकें की. इस बीच बिहार की सियासी गलियारों में चर्चा है कि तेज प्रताप यादव जल्द ही समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं और सपा की टिकट पर ही बिहार चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल, तेज प्रताप यादव से हाल ही में यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की वीडियो कॉल पर बातचीत हुई. तेज प्रताप यादव ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक ट्वीट करके बताया कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव जी ने मेरा हालचाल लिया, जिससे यह विश्वास मिला कि मैं अपनी लड़ाई में अकेला नहीं. तेज प्रताप की यह बातचीत के बाद उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अकटलों का बाजार गरम हो गया है. कहा जा रहा है कि सपा अध्यक्ष संग तेज प्रताप की बातचीत कई दरवाजे खोलती नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें- 'छोटे मोटे राज्य...' कांग्रेस अध्यक्ष ने फिर किया बिहार का अपमान, NDA ने खोला मोर्चा
बता दें कि समाजवादी पार्टी भी बिहार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. यह अटकलें तब तेज हुईं, जब सपा सांसद अफजाल अंसारी ने पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. दोनों के बीच एक बंद कमरे में काफी लंबी बातचीत हुई थी. इस मुलाकात के दौरान कमरे में राजद के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि सपा बिहार में राजद के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है. अगर यह बात सही तो अखिलेश यादव को प्रदेश में एक बड़ा चेहरा चाहिए होगा. तेज प्रताप यादव से बड़ा चेहरा दूसरा कोई नहीं हो सकता है. चर्चा है कि तेज प्रताप यादव सपा की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं और उस सीट पर महागठबंधन अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!