Mahishi Vidhan Sabha Seat: महिषी का जर्रा-जर्रा गूंज उठा गूंजेश्वर की जीत पर, जब 1,630 वोटों से हारा था राजद प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2858251

Mahishi Vidhan Sabha Seat: महिषी का जर्रा-जर्रा गूंज उठा गूंजेश्वर की जीत पर, जब 1,630 वोटों से हारा था राजद प्रत्याशी

Mahishi Assembly Seat Profile: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महिषी विधानसभा सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार गुंजेश्वर साह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने आरजेडी के प्रत्याशी गौतम कृष्ण को करारी शिकस्त दी थी.

महिषी विधानसभा सीट (File Photo)
महिषी विधानसभा सीट (File Photo)

Mahishi Assembly Constituency: महिषी विधानसभा क्षेत्र, जो सहरसा जिले में स्थित है. वह बिहार के सियासत में अहम जगह रखता है. आमतौर पर माना जाता है कि इस सीट पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के बीच सीधी टक्कर होती है. मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच एक दिलचस्प जंग के रूप में देखा जाता है. यहां के वोटर्स ये तय करते हैं कि उनका विधायक कौन बनेगा. कौन बिहार की विधानसभा में उनकी बात को रखेगा. 

साल 2020 का चुनावी नतीजा को जानिए
साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्याशी गूंजेश्वर साह ने शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार गौतम कृष्ण को पराजित किया था. जदयू के गुंजनश्वर साह ने राजद के गौतम कृष्णा को 1,630 वोटों के मामूली अंतर से हराया था. वहीं, महिषी विधानसभा सीट में लोजपा ने 22,110 वोट बटोरकर एनडीए के वोटों में सेंध लगाई थी. 

​यह भी पढ़ें: सहरसा सीट पर जब RJD से लड़ी थीं आनंद मोहन की पत्नी लवली चुनाव, तब मिली थी BJP से हार

इस सीट के वोटर्स की संख्या को जानिए
महिषी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 6 हजार 624 हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 57 हजार हैं. जबकि, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 49 हजार 376 हैं. इस क्षेत्र में 5 थर्ड जेंडर मतदाता भी पंजीकृत हैं.

यह भी पढ़ें: सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र जदयू का अभेद्य गढ़! यहां रत्नेश सादा का है वर्चस्व, जानिए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;