बिहार के छोटे शहर से निकला बड़ा साइबर हीरो, समस्तीपुर के राम जी ने NASA को दिखाई सबसे बड़ी तकनीकी चूक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2767961

बिहार के छोटे शहर से निकला बड़ा साइबर हीरो, समस्तीपुर के राम जी ने NASA को दिखाई सबसे बड़ी तकनीकी चूक

समस्तीपुर के 17 वर्षीय राम जी राज ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की वेबसाइट में तकनीकी खामी को पकड़ कर उसे जिम्मेदारी से सूचित किया. इसके लिए नासा ने उन्हें 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल कर सम्मानित किया है.

नासा की वेबसाइट में खामी ढूंढने वाले राम जी राज
नासा की वेबसाइट में खामी ढूंढने वाले राम जी राज

बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले 17 वर्षीय राम जी राज ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की वेबसाइट में एक तकनीकी खामी (साइबर वल्नरेबिलिटी) को खोजकर न केवल संस्था को सतर्क किया, बल्कि नासा से सम्मान भी प्राप्त किया. उनकी जिम्मेदारी और तकनीकी समझदारी के चलते नासा ने उन्हें अपने ‘हॉल ऑफ फेम’ में स्थान दिया है.

राम जी ने बताया कि 14 मई की रात को वह कुछ वेबसाइट्स की साइबर सुरक्षा जांच कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें नासा की आधिकारिक वेबसाइट में एक खामी नजर आई. उन्होंने वेबसाइट को सुरक्षित रूप से एक्सेस कर समस्या को चिन्हित किया और तुरंत नासा को इसकी जानकारी दी. 19 मई को नासा ने इस खामी की पुष्टि की और उसी दिन राम जी को ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल करने की सूचना दी गई.

राम जी इससे पहले भी 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की वेबसाइट में खामियां पकड़ चुके हैं. उन्होंने भारत सरकार की वेबसाइटों में भी तकनीकी खामियों की पहचान कर संबंधित विभागों को आगाह किया. राम जी का मानना है कि हैकिंग का उद्देश्य नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि साइबर सुरक्षा को मजबूत करना होना चाहिए.

राम जी केवल एक एथिकल हैकर ही नहीं हैं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदार युवा भी हैं. वे बीटेक की पढ़ाई करते हुए गरीब और वंचित बच्चों को तकनीकी शिक्षा दे रहे हैं. इसके अलावा, वह पुलिस विभाग को साइबर अपराध की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण भी देते हैं और कई ऑनलाइन मामलों में तकनीकी सहायता कर चुके हैं.

राम जी राज को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के 'Youth for Unnati and Vikaas with AI' कार्यक्रम में टॉप 50 एआई सॉल्यूशंस में स्थान मिल चुका है. यह साबित करता है कि प्रतिभा किसी शहर या संसाधन की मोहताज नहीं होती. राम जी जैसे युवाओं ने दिखा दिया कि छोटे शहरों से भी वैश्विक मंच पर पहचान बनाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- बरामद किया चरस तो ईंट कैसे निकल आई, घर का माल समझा है क्या?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;