बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बास घाट गंगा नदी में 13 अगस्त, 2025 दिन बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया. बुधवार की सुबह नहाने के दौरान दो युवक डूब गए. इस हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे मोहम्मद शमशेर और सन्नी नहा रहे थे, तभी गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूबने लगे. सन्नी ने शोर मचाया, जिसके बाद घाट पर मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह बचा लिया, जबकि मोहम्मद शमशेर पानी में लापता हो गया.
सूचना मिलने के करीब तीन घंटे बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. करीब तीन घंटे की तलाश के बाद शमशेर का शव गंगा नदी से बरामद किया गया.
बताया जा रहा है कि शमशेर पेशे से प्लंबर था. घटना की जानकारी मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, गंगा नदी में डूबे दो युवक एक की मौत. जबकि, दूसरे युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है. इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला.
रिपोर्ट: प्रकाश कुमार सिन्हा
ट्रेन्डिंग फोटोज़