1 बाइक...3 लड़के और हाथों में पिस्टल...फिर भोजपुरी गानों पर दे दनादन फायरिंग, पढ़िए सनसनीखेज खबर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2844880

1 बाइक...3 लड़के और हाथों में पिस्टल...फिर भोजपुरी गानों पर दे दनादन फायरिंग, पढ़िए सनसनीखेज खबर

Samastipur Latest News: समस्तीपुर में रील के नाम पर बंदूक से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया! तीन युवकों ने भोजपुरी गानों पर फायरिंग का रील वीडियो बनाया. अब जांच में पुलिस जुटी है.

 

समस्तीपुर में रील के नाम पर बंदूक से फायरिंग!
समस्तीपुर में रील के नाम पर बंदूक से फायरिंग!

Samastipur News: समस्तीपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें तीन लड़के, एक बाइक और हाथों में पिस्टल! और फिर... भोजपुरी गानों की धुन पर शुरू होती है फायरिंग. जी हां, रील बनाने के जुनून में, अब गोलियों की गूंज भी 'कंटेंट' बन गई है.

वायरल वीडियो में साफ दिखता है- बाइक पर सवार दो युवक, और हाथ में बंदूक, एक के बाद एक तीन गोलियां चलती हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या अब ‘फॉलोअर्स’ पाने की होड़ में क़ानून की धज्जियां उड़ाई जाएंगी?

हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है. मगर, बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र का है. वहीं, फायरिंग कर रहे तीनों युवक सिंघिया थाना क्षेत्र के ही निवासी बताए जा हैं. 

यह भी पढ़ें: सफाई में 21 पटना! गंगा टाउनशिप शहर में 4 नंबर पर, इस बार मिला 3 रेटिंग

जहांगीरपुर पंचायत के बीहट गांव निवासी विजय यादव के पुत्र अभिनाश कुमार, रामशुखित राय के पुत्र ननद किशोर कुमार और महेश राय के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. वहीं, वायरल वीडयो के आधार पर पुलिस तीनों युवक को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

रिपोर्ट: मनटुन कुमार राय

यह भी पढ़ें:BJP के गढ़ में RJD की दस्तक! कटिहार सीट पर वोटरों की खामोशी दे रही बड़ा संदेश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;