बिहार चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से इस्तीफा देंगे मनीष कश्पय, देंगे गिरफ्तारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2697225

बिहार चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से इस्तीफा देंगे मनीष कश्पय, देंगे गिरफ्तारी

Bihar News: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज बीजेपी छोड़ने का फैसला किया है. बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद वह सारण पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दे सकते हैं.

बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)

Manish kashyap News: हमेशा चर्चाओं और विवादों में रहने वाले बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. मनीष कश्यप ने 28 मार्च, 2025 दिन शुक्रवार को आधिकारिक रूप से बीजेपी से इस्तीफा देंगे. उन्होंने दावा किया है कि उनके यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र में महिलाओं की पिटाई की खबर दिखाने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद मेरी गिरफ्तारी भी हो सकती है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए थे. तब उन्होंने कहा था कि मेरी विचारधारा बीजेपी से मेल खाती है और मैं अपनी मां के कहने पर इसमें शामिल हुआ हूं. अब वह इसी बीजेपी से इस्तीफा देने जा रहे हैं. ध्यान रहें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई थी. 

​यह भी पढ़ें:गजब! रवि किशन ने दो बार दी इंटरमीडिएट की परीक्षा, लेकिन दोनों बार 280 नंबर आए

क्या है मामला, जानिए

बिहार के सारण जिला प्रशासन ने 11 यूट्यूब चैनल पेज पर FIR दर्ज किया है. पुलिस की एफआईआर में मनीष कश्यप के भी चैनल का नाम है. सभी लोगों पर एक पक्षीय खबर चलाने का आरोप है. प्रशासन के बयान के अनुसार, इन सभी 11 मीडिया चैनल के फैलाए हुए झूठी न्यूज से लोक शान्ति और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती उत्पन्न हुई. जिससे समाज में अराजकता और अव्यवस्था उत्पन्न हो सकती है. साथ ही समाजिक शांति भी भंग हो सकती है. इस मामले में 11 सोशल मीडिया प्रोफाइल/पेज और कुछ अज्ञात चैनलों पर साइबर थाना कांड सं0- 85/25, दिनांक-25.03.25, धारा 353 (1) (बी), 352 (2) बीएनएस और 67 आइटी एक्ट दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:रांची में खून से सीढ़ी लाल हो गई, गला काट कर जूता कारोबारी की हत्या

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;