Manish Kashyap: 'बुझी हुई आस जलाएंगे हम...', मनीष कश्यप आज ज्वाइन करेंगे जन सुराज, इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2829647

Manish Kashyap: 'बुझी हुई आस जलाएंगे हम...', मनीष कश्यप आज ज्वाइन करेंगे जन सुराज, इस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Manish Kashyap Jan Suraj News: मनीष कश्यप ने अपने एक्स हैंडल से जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इससे साफ है कि वह जन सुराज में जाने की तैयारी कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर के साथ मनीष कश्यप
प्रशांत किशोर के साथ मनीष कश्यप

Manish Kashyap News: बिहार के फेमस यूट्यूबर और बीजेपी के पूर्व नेता मनीष कश्यप अब अपने लिए नया सियासी आशियाना खोज चुके हैं. बीजेपी छोड़ने के बाद मनीष कश्यप अब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, मनीष कश्यप आज यानी सोमवार (07 जुलाई) को जन सुराज पार्टी ज्वाइन करने जा रहे हैं. वह पटना के बापू भवन में आयोजित डिजिटल योद्धा समागम में जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इशारों में इस बारे में जानकारी दी है. दरअसल, मनीष कश्यप ने अपने एक्स हैंडल से आधी रात जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह के साथ तस्वीरें पोस्ट करके इसके संकेत दिए हैं.

पोस्ट में मनीष कश्यप लिखा कि 7 को बापू सभागार. उन्होंने आगे लिखा कि बुझी हुई आस जलाएंगे हम, घर-घर रौशनी पहूंचाएंगे हम... पलायन का दर्द मिटाएंगे हम, फिर से नया बिहार बनाएंगे हम. बता दें कि मनीष कश्यप ने अपने पोस्ट में जन सुराज या डिजिटल योद्धा समागम का जिक्र नहीं किया है. हालांकि, तस्वीरों में मनीष कश्यप के साथ जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और उदय सिंह नजर आ रहे हैं. इससे यह पुष्टि होती है कि मनीष कश्यप अब जन सुराज में शामिल होने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, जन सुराज की ओर से इस कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोगों को बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- मुहर्रम और सनातन महाकुंभ... बिहार चुनाव से पहले शुरू हो गई 'धर्म की सियासत'!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष कश्यप बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मनीष ने भी इस क्षेत्र में अपनी सक्रियता भी बढ़ा दी है. बता दें कि चनपटिया सीट बीजेपी का अभेद्य गढ़ मानी जाती है. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के उमाकांत सिंह ने कांग्रेस के अभिषेक राजन को 13 हजार वोटों के अंतर से हराया था. पिछले चुनाव में मनीष कश्यप भी इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. तब उन्हें 09 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले मनीष कश्यप ने बीजेपी का दामन थाम लिया था लेकिन पीएमसीएच में हुई मारपीट से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी थी. मनीष ने बीजेपी पर मदद नहीं करने का आरोप लगाया था.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;