Delhi News: बढ़े AQI पर आतिशी ने सीएम को लिखा पत्र, तो किरसा ने भी पूछ लिया सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2759507

Delhi News: बढ़े AQI पर आतिशी ने सीएम को लिखा पत्र, तो किरसा ने भी पूछ लिया सवाल

Delhi AQI: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में गंभीर गिरावट आई है. IMD के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली तेज हवाओं के साथ धूल पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ी. इसके कारण ही AQI 500 के आंकड़े तक पहुंच गया.

Delhi News: बढ़े AQI पर आतिशी ने सीएम को लिखा पत्र, तो किरसा ने भी पूछ लिया सवाल

Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को धूल का गुबार छा गया, जिससे दृश्यता में कमी आई और हवा की गुणवत्ता में गंभीर गिरावट देखी गई. वहीं IMD के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान से आने वाली तेज हवाओं के साथ धूल पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ी. इसके चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के आंकड़े तक पहुंच गया. इसके कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. ऐसा दिल्ली में कई महीनों के बाद हुआ है. इसके कारण शहर में लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा. 

आतिशी मे कसा तंज
विपक्ष की नेता आतिशी ने सीएम दिल्ली की सीएम को पत्र लिखकर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में AQI 500 तक पहुच गया है, यह मई में कभी नहीं हुआ. दिल्लीवाले अब सांस नहीं ले पा रहे हैं. अब दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व में 4 इंजन वाली सरकार है, फिर भी प्रदूषण बढ़ रहा है. अब इस बढ़ते प्रदूषण के लिए कोई बहाना नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें- मां गई थी शौचालय, मासूम को लेकर भागा युवक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली की हवा को करेंगे साफ 
वहीं, BJP के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आतिशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य है कि आतिशी जी खुद दिल्ली की सीएम रह चुकीं हैं. ऐसे में वह इस तरह का बचकाना बयान दे रही हैं. मौसम विभाग ने पहले ही कह दिया था कि धूल और तेज हवाएं आएंगी. अब ऐसे में स्ट्रॉम के लिए हमे जिम्मेदार ठहराया जाएगा.वैसे मुझे आतिशी जी कि एक बात अच्छी लगी कि उन्हें विश्वास है कि हम इसे ठीक करेंगे. सिरसा ने आगे कहा कि दिल्ली के प्रदूषण को दूर करने में भाजपा सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है. जैसे दिल्ली में कूड़े के पहाड़ आधे कर दिए गए हैं, वैसे ही हम दिल्ली की हवा को भी साफ करेंगे. वहीं अगर आपको मौका मिले तो एक बार केजरीवाल से जरूर पुछिएगा कि ये 10 साल की बिमारी हमें क्यों दे कर गए हैं.

TAGS

;