Summer Holiday: इस समय बच्चों को समर हॉलिडे में भी राहत नहीं है. इसका मेन कारण है 1 जून से बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों होने के बाद भी कई निजी स्कूल बच्चों की कक्षाएं चला रहे हैं. ऐसे में उनके ऊपर बोझ बढ़ता जा रहा है.
Trending Photos
Bhiwani News: बढ़ती गर्मी को देखकर जून माह में स्कूली बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों का प्रावधान इस बार फीका पड़ता नजर आ रहा है. इसका मुख्य कारण है 1 जून से बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों हो जाने के बाद भी कई निजी स्कूल संचालक बच्चों की कक्षाएं लगा रहे हैं. हालांकि 8 जून तक डायरेक्टरी सेकेंडरी एजुकेशन के अनुसार भाषाई कैंप लगाए जाने के आदेश थे. इसके बाद भी कई स्कूल खुले होने की शिकायतें प्राप्त हुई. जानकारी अनुसार 15 जून तक बच्चों की कक्षाएं लगाई जाएंगी. ऐसे में विद्यार्थियों को गर्मियों की छुट्टियों में नाम पर मात्र 15 दिन की छुट्टियां ही मिल पाएंगी, जबकि स्कूल की तरफ से होमवर्क 1 माह का दिया गया है, जिससे बच्चों के ऊपर बोझ और बढ़ गया है. ऐसी परिस्थिति में बच्चे मानसिक दबाव में आ गए हैं, क्योंकि एक तरफ बच्चों की छुट्टियां कम हो गई है तो दूसरी ओर होमवर्क का लोड बढ़ गया है. इस वजह से बच्चे अपने-आप को डरा हुआ महसूस कर रहे हैं.
इस दिन से स्कूलों को बंद करने के निर्देश
डिप्टी DO शिव कुमार तंवर ने बताया कि आज सूत्रों से जानकारी मिली थी कि शहर के कई प्राइवेट स्कूल सरकार की ओर से जारी गर्मियों की छुट्टियों के गाइड लाइन के बावजूद भी खुले हुए हैं. डायरेक्टरी सेकेंडरी एजुकेशन ने 8 जून तक भाषाई कैंप लगाए जाने की हिदायतें दी हुई थी. इसी के तहत 8 जून तक स्कूलों में भाषाई कैंप आयोजित किये जा रहे थे और कई तरह की गतिविधियां कार्यक्रम के तहत कार्रवाई जा रही थी, लेकिन 9 जून से सभी स्कूलों को सरकारी गाइड लाइन अनुसार बंद करने की निर्देश हैं.
ये भी पढ़ें- Kaithal News: कैथल में मानसून से पहले नालों की सफाई के लिए डीसी का सख्त रुख
की जाएगी कार्रवाई
ऐसी स्थिति में अगर कोई स्कूल खुला हुए पाया गया तो तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एक बार फिर से सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं. अगर फिर भी कोई स्कूल किसी भी हालत में खोला पाया जाता है तो इस बारे में डायरेक्टरी सेकेंडरी एजुकेशन को लिख दिया जाएगा. 15 तारीख तक स्कूलों के खुले होने की बात अभी हमारे संज्ञान में नहीं आई है, लेकिन फिर भी यदि कोई ऐसा स्कूल पाया जाता है जो नियमों की पालना नहीं करता है तो स्कूल के खिलाफ और उसके स्कूल प्रशासन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
Input- NAVEEN SHARMA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!