Delhi News: 3 साल में पहली बार दिल्ली का AQI 85 पहुंचा, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2681986

Delhi News: 3 साल में पहली बार दिल्ली का AQI 85 पहुंचा, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Delhi Air Pollution: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सोशल मीडिया पर बताया कि आज दिल्ली में औसत एक्यूआई 85 दर्ज किया गया, जो एक जनवरी से 15 मार्च की अवधि के लिए पिछले तीन वर्षों में सबसे कम है. 

Delhi News: 3 साल में पहली बार दिल्ली का AQI 85 पहुंचा, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Delhi Air Pollution: दिल्ली में शनिवार को पिछले तीन वर्ष में एक जनवरी से 15 मार्च के बीच किसी भी दिन की तुलना में सबसे स्वच्छ वायु गुणवत्ता रही. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने यह जानकारी दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 85 रहा, जो इसे 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है. 

साल 2025 का पहला 'संतोषजनक' AQI दिन था. शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सोशल मीडिया पर बताया कि आज दिल्ली में औसत एक्यूआई 85 दर्ज किया गया, जो एक जनवरी से 15 मार्च की अवधि के लिए पिछले तीन वर्षों में सबसे कम है. 

ये भी पढ़ें: इस दिन तेज आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश और पड़ेंगे ओले, जानें अगले 7 दिन का वेदर

CAQM की मानें तो आज का एक्यूआई चालू वर्ष का पहला दिन भी है, जो 'संतोषजनक' एक्यूआई श्रेणी में (एक्यूआई 51-100) रहा. सीएक्यूएम ने जानकारी दी कि दिल्ली में 2020 के बाद से पांच वर्षों में पहली बार मार्च में 'संतोषजनक' श्रेणी में एक्यूआई रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत से 50 प्रतिशत के बीच रहा. 

आईएमडी ने बताया कि शुक्रवार दिल्ली में इस साल अब तक का सबसे गर्म दिन रहा और अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7.3 डिग्री अधिक था. मौसम विभाग ने रविवार को सामान्य रूप से आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. 

TAGS

;