Delhi News: दिल्ली में बड़ा हादसा, ढह दई चार मंजिला इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2836597

Delhi News: दिल्ली में बड़ा हादसा, ढह दई चार मंजिला इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

सीलमपुर इलाके के ईदगाह रोड पर स्थित जनता कॉलोनी में शनिवार सुबह हुई. अचानक इमारत के ढहने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. फायर विभाग को सूचना मिलते ही उनकी टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

Delhi News: दिल्ली में बड़ा हादसा, ढह दई चार मंजिला इमारत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Delhi Building Collapse: दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र के वेलकम इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई है. इस घटना में 12 लोग मलबे में फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है और फायर विभाग की 7 टीमें मौके पर मौजूद हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है.

12 लोग फंसे होने की आशंका 
यह घटना सीलमपुर इलाके के ईदगाह रोड पर स्थित जनता कॉलोनी में शनिवार सुबह हुई. अचानक इमारत के ढहने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. फायर विभाग को सूचना मिलते ही उनकी टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. अब तक 3 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जबकि 12 अन्य के फंसे होने की आशंका है. फायर विभाग ने बताया कि इमारत की कुल चार मंजिलें थीं.

ये भी पढ़ेंDelhi News: दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की कल्याणपुरी में सड़क दुर्घटना में मौत

लोगों रेस्कयू कर लोगों के अस्पताल में भर्ती कराया गया
स्थानीय निवासियों ने भी राहत कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई. उन्होंने मलबे को हटाने में मदद की और तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. रेस्क्यू के दौरान निकाले गए लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर विभाग के अनुसार, मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं, जिसके लिए रेस्क्यू कार्य जारी है. इस हादसे ने एक बार फिर से निर्माण मानकों और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को उजागर किया है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित निरीक्षण और सुरक्षा मानकों का पालन करना आवश्यक है.

 घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग द्वारा बचाव अभियान जारी है और 3-4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी के अनुसार, इमारत के मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटनास्थल पर कुल 7 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं, जो बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

TAGS

;