Delhi News: DU में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, PG एडमिशन के लिए इस दिन से खुलेगा CSAS पोर्टल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2709292

Delhi News: DU में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, PG एडमिशन के लिए इस दिन से खुलेगा CSAS पोर्टल

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में परास्नातक (पीजी) में दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल अप्रैल के तीसरे सप्ताह में लॉन्च होने की संभावना है.

Delhi News: DU में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, PG एडमिशन के लिए इस दिन से खुलेगा CSAS पोर्टल

Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में परास्नातक (पीजी) में दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल अप्रैल के तीसरे सप्ताह में लॉन्च होने की संभावना है. यह प्रक्रिया उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो डीयू में विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं.

करीब 15 हजार सीटों पर लिया जाता है एडमिशन
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी 2025 का रिजल्ट भी अप्रैल 2025 के तीसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है. दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी के 77 कोर्स में करीब 15 हजार सीटों पर एडमिशन लिया जाता है. छात्रों को इन कोर्सों और सीटों की जानकारी के लिए डीयू की ओर से पहले ही सूचना बुलेटिन जारी किया जा चुका है. अब सभी छात्र सीयूईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंऐप से 10 हजार का लोने पर इनकम टैक्स ने भेजा 38 करोड़ का नोटिस, जानें क्या है माजरा

 रजिस्ट्रेशन के बाद ही ले पाएंगे एडविशन
सीयूईटी पीजी 2025 रिजल्ट प्रोविजनल आंसर की में किए गए सुधारों के आधार पर संकलित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और वहां से रिजल्ट या स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा. यह आवश्यक है कि उम्मीदवार स्कोरकार्ड को सुरक्षित रखें जब तक कि एडमिशन प्रक्रिया समाप्त न हो जाए. दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए नॉन कॉलेजिएट वूमेन बोर्ड (NCWEB) में पीजी एडमिशन CUET के माध्यम से होते हैं. इसके लिए छात्राओं को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS (PG)-2025) में आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्राएं एडमिशन ले पाएंगी. 

डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में दाखिले 1 जून से शुरू होंगे. इच्छुक अभ्यर्थियों को www.sol.du.ac.in पर पंजीकरण कराना होगा. एसओएल में दाखिला लेने के लिए सीयूईटी में शामिल होना अनिवार्य नहीं है. कोई भी छात्र इसमें दाखिले के लिए आवेदन कर सकता है.

TAGS

;