Olympiad Examination: दिल्ली में सरकार शिक्षा सबको मिले इसके लिए लगातार योजनाएं बना रही हैं. इसकी एक मिसाल है नई सोच, नई पहल नामक संस्था. यह संस्था झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवा रही है.
Trending Photos
Delhi News: जहां एक तरफ सरकारें शिक्षा को घर-घर पहुंचाने के लिए लगातार योजनाएं बना रही हैं. वहीं, समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बिना किसी दिखावे के जमीनी स्तर पर बदलाव ला रहे हैं. ऐसी ही एक मिसाल है नई सोच, नई पहल नामक संस्था की जो झुग्गी झोपड़ियों और सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवा रही है. संस्था का उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों को उनकी मातृभाषा, लोकसंस्कृति और जीवन कौशल से भी जोड़ने का काम कर रही है. यही वजह है कि अब संस्था ने उत्तराखंडी बोली भाषा और ओलंपियाड परीक्षा की तैयारी की दिशा में भी कदम बढ़ाया है.
यहां हुआ कार्यक्रम
संस्था की इस अनूठी पहल की शुरुआत रविवार को आर.के. पुरम स्थित विधायक अनील शर्मा के कार्यालय में हुई, जहां खुद विधायक ने कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों, संस्था के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने उत्तराखंडी बोली भाषा और आगामी ओलंपियाड की औपचारिक शुरुआत भी की. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें स्थानीय नृत्य और गीत शामिल थे. बच्चों का आत्मविश्वास और प्रतिभा देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावविभोर हो गए.
संस्था का विजन
नई सोच, नई पहल न सिर्फ बच्चों को बेसिक एजुकेशन देती है, बल्कि उन्हें ओलंपियाड जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी भी कराती है, जिससे वह आगे चलकर मुख्यधारा में शामिल हो सकें. संस्था मातृभाषा और सांस्कृतिक पहचान पर भी विशेष ध्यान देती है, ताकि बच्चे अपनी जड़ों से जुड़े रहें. संस्था के सदस्य उन परिवारों से संपर्क करते हैं जो अपने बच्चों को मजदूरी या भीख मांगने में लगा देते हैं. उन्हें समझाकर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा जाता है. कभी फ्लाईओवर के नीचे, तो कभी फुटपाथ पर क्लास लगाकर.
ये भी पढ़ें- नंगल डैम बैराज पर ताला और BBMB अधिकारी को रोका, भगवंत मान बोले- नहीं मिलेगा पानी
हर स्तर पर मिलेगा सहयोग
विधायक अनील शर्मा ने इस मौके पर संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को ऐसी पहलों की बेहद जरूरत है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार और उनके निजी स्तर पर संस्था को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा. संस्था से जुड़े दिनेश जोशी सहित अन्य सदस्यों ने भी भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि नवंबर में ओलंपियाड आयोजित किया जाएगा, जिसमें ये बच्चे भाग लेंगे.
Input- Mukesh Singh