Illegal Colonies Ghaziabad: गाजियाबाद के मैनापुर और मोरटा गांवों में जीडीए की टीम ने अवैध रूप से विकसित की जा रही 34 बीघा जमीन पर बनी दो कॉलोनियों पर जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी. मैनापुर की आवासीय और मोरटा की औद्योगिक कॉलोनी में बन चुकी सड़कें पलभर में उखाड़ दी गईं, चारदीवारियां मलबे में बदल गईं.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद: शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मैनापुर और मोरटा क्षेत्र में कुल 34 बीघा जमीन पर अवैध रूप से बसाई जा रही दो कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया. जीडीए की प्रवर्तन टीम ने मैनापुर गांव में करीब 24 बीघा जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को गिरा दिया. यह जमीन गुलधर रेलवे स्टेशन के पास स्थित है, जहां अनिल कुमार, नवीन कुमार, ओंकारनाथ, लोकेश त्यागी और एस. चौहान जैसे लोगों ने खसरा संख्या छह पर अवैध प्लॉटिंग कर रखी थी. टीम ने मौके पर पहुंचकर चारदीवारी और सड़कों को बुलडोजर से उखाड़ दिया.
जानकारी के अनुसार मोरटा क्षेत्र में भी करीब 10 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही औद्योगिक कॉलोनी को प्रशासन ने ढहा दिया. यहां सड़कों को तोड़ा गया और अवैध निर्माण को पूरी तरह से मिटा दिया गया. कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर और उनके समर्थकों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए उन्हें मौके से खदेड़ दिया. अधिकारियों का कहना है कि ये कॉलोनियां बिना किसी मंजूरी और मानकों के बनाई जा रही थीं, जिससे भविष्य में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था.
इस कार्रवाई का मकसद सिर्फ जमीन खाली कराना नहीं था. बल्कि उन आम लोगों को चेतावनी देना भी था जो बिना जांच-पड़ताल के इन अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीद लेते हैं और फिर जीवनभर समस्याओं से जूझते रहते हैं. प्रशासन का कहना है कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी और जिन-जिन स्थानों पर बिना स्वीकृति के कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं, वहां भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए- जमीनी विवाद में की फायरिंग और धारदार हथियार से वार, एक की मौत और दो की हालत गंभीर