Haryana News: भिवानी में डाककर्मी ने खुद की लाखों की लूट प्लानिंग, कर्ज उतारने के लिए किया ये काम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2741240

Haryana News: भिवानी में डाककर्मी ने खुद की लाखों की लूट प्लानिंग, कर्ज उतारने के लिए किया ये काम

Bhiwani News:  भिवानी डाककर्मी ने अपना कर्ज उतारने के लिए लूट की वारदात की प्लानिंग की. इसमें उसके दो दोस्तों ने उसका साथ दिया. डाककर्मी विकास ने खुद पुलिस को इस बारे से शिकायत दी थी. जांच में पता चला कि इस सबके पीछे डाककर्मी का ही हाथ है. 

Haryana News: भिवानी में डाककर्मी ने खुद की लाखों की लूट प्लानिंग, कर्ज उतारने के लिए किया ये काम

Bhiwani News: भिवानी के गांव जमालपुर में डाककर्मी से 4.66 लाख रुपए लूट की वारदात में पुलिस ने खुलासा किया है. इस वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक शिकायतकर्ता भी शामिल हैं. पुलिस जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता ने डेढ़ लाख रुपए का कर्ज उतारने के लिए अपने गांव के दो दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात की प्लानिंग की और लूट को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

बता दें कि एक मई की दोपहर को अचानक गांव जमालपुर में शोर शराबा हुआ. डाककर्मी विकास शोर मचा रहा था कि उनसे 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने बंदूक की नोंक पर डाक विभाग का रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इसमें 4 लाख 66 हजार रुपये थे. पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस को इस मामले में शुरू से ही शक हो गया था. सीआईए पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें शिकायतकर्ता विकास भी शामिल है. 

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय आर्यन चौधरी ने शनिवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बवानीखेड़ा क्षेत्र में एक डाक विभाग के कर्मचारी से 4 लाख 66 हजार रुपए की लूट हुई है. जिसके बाद केस दर्ज किया गया था. जांच के दौरान सीआईए-1 की टीम ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें गांव बड़सी निवासी विकास शिकायतकर्ता था, जो जीडीएस सहायक के पद पर गांव किरावड़ में तैनात था. 

पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि जो घटना थी, वह विकास द्वारा प्लानिंग के तहत करवाई गई थी. विकास ने अपने गांव के 2 साथियों अनिश व सुमित के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. इन्होंने 1 मई को अपनी प्लानिंग बनाई थी कि विकास के पास कैश रहता है. वारदात के दिन विकास के पास 4 लाख 66 हजार रुपये बैग में थे. जैसे ही विकास जमालपुर के पास पहुंचा तो उसके दोनों साथी मोटरसाइकिल पर आए. जो आगे बैठा हुआ था, उसने मुंह कपड़े से ढका हुआ था और पीछे वाले ने हेलमेट लगाया हुआ था. आरोपियों ने पिस्तौल दिखाई और पैसे छीनकर ले गए.  

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला से 28 दिन तक होता रहा ये काम, हर शाम 30 मिनट के लिए वीडियो कॉल कर...

डीएसपी ने बताया कि जांच में यह आया है कि तीनों मिले हुए थे. रिमांड के दौरान आरोपियों से कैश, मोटरसाइकिल व हथियार बरामद किए जाएंगे. शिकायतकर्ता विकास भी इस वारदात में शामिल है. वहीं पूछताछ में सामने आया है कि विकास पर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज था. इसलिए लूट की योजना बनाई. तीनों आरोपी एक ही गांव के हैं और एक-दूसरे के दोस्त हैं. हालांकि तीनों का पुराना आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है. 

उन्होंने बताया कि डाक विभाग में नौकरी लगे विकास की उम्र 21 वर्ष है. वहीं 24 वर्षीय अनिश कोई काम नहीं करता और 25 वर्षीय सुमित हांसी की एक फैक्ट्री में काम करता है. तीनों को गांव बड़सी से ही गिरफ्तार किया गया है. विकास ने ही इस वारदात की प्लानिंग रची है. 

INPUT: NAVEEN SHARMA 

TAGS

;