Haryana News: सिरसा में इनेलो का विरोध प्रदर्शन, आगजनी से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2725460

Haryana News: सिरसा में इनेलो का विरोध प्रदर्शन, आगजनी से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग

Sirsa News: उपायुक्त ने इनेलो के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से आगजनी व आंधी से प्रभावित हुई फसल का आंकलन करवाया जा रहा है और शीघ्र ही फाइनल रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी और प्रभावित किसानों की उचित मदद की जाएगी. 

Haryana News: सिरसा में इनेलो का विरोध प्रदर्शन, आगजनी से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग

Sirsa News: पिछले दिनों हरियाणा के सिरसा जिला के साथ-साथ कई जिलों में आंधी और आगजनी से नष्ट हुई गेहूं की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार सिरसा में इनेलो ने विरोध प्रदर्शन किया. सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर इनेलो ने धरना प्रदर्शन किया और सिरसा के डीसी शांतनु शर्मा को सीएम के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है. सिरसा जिला परिषद सिरसा के अध्यक्ष कर्ण सिंह चौटाला के नेतृत्व में सोमवार को इनेलो के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व विभिन्न गांवों के किसान उपायुक्त सिरसा से मिले और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. 

मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम सौंपे गए ज्ञापन में इनेलो की ओर से पिछले दिनों जिले के विभिन्न गांवों लुदेसर, रुपाणा दड़बा, भूर्टवाला व चिलकनी ढाब आदि में आंधी व आगजनी से नष्ट हुई. सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल के नष्ट होने पर उनकी गिरदावरी कर 61 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की मांग की गई. ज्ञापन में इनेलो की ओर से आगजनी में ट्यूब्वैल व एक ट्रेक्टर के भी नष्ट होने का हवाला देकर संबंधित किसानों को जल्द से जल्द उनकी क्षतिपूर्ति करने का आग्रह किया गया है. 

उपायुक्त ने इनेलो के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से आगजनी व आंधी से प्रभावित हुई फसल का आंकलन करवाया जा रहा है और शीघ्र ही फाइनल रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी और प्रभावित किसानों की उचित मदद की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: खेतों में लगी आग, किसानों को खरीफ फसल की बिजाई के लिए मुआवजा दे सरकार, कुमारी सैलजा

कर्ण चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा के कई जिलों में आंधी और आगजनी से किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो गई थी, जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को उचित मुआवजा दे. उन्होंने कहा कि नाथूसरी चोपटा में प्रशासन को फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करनी चाहिए. 

Input: Vijay Kumar

TAGS

;