Haryana News: चरखी दादरी में शिक्षा का मंदिर खतरे में, स्कूल में भरा बारिश का पानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2833023

Haryana News: चरखी दादरी में शिक्षा का मंदिर खतरे में, स्कूल में भरा बारिश का पानी

Haryana News: चरखी दादरी के संस्कृति मॉडल स्कूल की लैब से लेकर कक्षाओं तक, सब कुछ बारिश के पानी से भर गया है. जलभराव के कारण स्कूल अब दो पालियों में चलाई जा रही है, और बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं.

Haryana News: चरखी दादरी में शिक्षा का मंदिर खतरे में, स्कूल में भरा बारिश का पानी

Charkhi Dadri News: पिछले दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूल में पानी भर गया है. सरकार द्वारा बनाया गया कल्चरल मॉडल स्कूल तो बनाया गया है, यहां के नजारे देखने से पता चलता है कि ये स्कूल नहीं बल्कि ताल-तलैया है. पानी से लबालब मैदान से लेकर कमरों तक कई फुट पानी भर गया है. हालातों को देखते हुए स्कूल प्रबंधन को दो शिफ्टों में क्लासें लगाने का निर्णय लेना पड़ा. वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा जलभराव रोकने को लेकर प्रशासन व शिक्षा विभाग को पत्र लिखे गयी हैं. जन स्वास्थ्य विभाग ने पानी निकासी के लिए मोटरें लगाई हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

स्कूल में भरा बारिश का पानी
चरखी दादरी जिला मुख्यालय के पास स्थित स्कूल के मैदान से लेकर बाहर चारों ओर बारिश का पानी भरा हुआ है. यहां तक कि स्कूल के अंदर कमरों में जाने के लिए इस पानी के बीच से होकर जाना पड़ता है और पानी के भर जाने से स्कूल में विद्यार्थियों का आना भी बंद हो गया है. मंजर यह है कि पानी भर जाने के कारण स्कूल में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं और अध्यापक भी अपने कमरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. 

छात्रों और टीटर पर लटकी खतरे की घंटी 
इतनी ही नहीं स्कूल की बिल्डिंग के साथ लगे बिजली के खंभों के चारों तरफ भी पानी भरा हुआ है. जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकती है. पानी के कारण स्कूल की दो बिल्डिंग तो कंडम होने के कगार पर हैं और कभी भी गिर सकती हैं. स्टाफ सदस्य भी कहते हैं कि यहां के हालात काफी खराब हैं. 

ये भी पढें- झज्जर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल रही बेअसर, रोजमर्रा की तरह चली रोड़वेज की बसें

जल्द समाधान की आशा, हालातों को सुधारने का प्रयास

स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश यादव का कहना है कि अधिकारियों से स्कूल का जल्द पानी निकासी का आश्वासन मिला था. हालातों को देखते हुए स्कूल को दो शिफ्टों में करना पड़ा है. भविष्य में इस प्रकार की समस्या न बने इसके लिए विद्यालय भवन में आवश्यक बदलावों पर भी विचार किया जाएगा, आशा है कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करेगी.

Input- Pushpender Kumar

TAGS

;