Haryana News: शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पहली बार स्क्रीनिंग टेस्ट, 30 जून को होगी परीक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2819394

Haryana News: शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पहली बार स्क्रीनिंग टेस्ट, 30 जून को होगी परीक्षा

Haryana: हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी है. ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के तहत पीएम श्री माडल संस्कृति स्कूलों में पढ़ाने की इच्छा रखने वाले शिक्षकों को HTET की तर्ज पर परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा 30 जून को दोपहर 2 बजे से सांय 3:30 बजे  के बीच होगी.

Haryana News: शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पहली बार स्क्रीनिंग टेस्ट, 30 जून को होगी परीक्षा

Bhiwani News: ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के तहत पीएम श्री माडल संस्कृति स्कूलों में पढ़ाने की इच्छा रखने वाले शिक्षकों को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET)) की तर्ज पर परीक्षा देनी होगी. पहली बार इस तरह की स्क्रीनिंग परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ले रहा है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कमीश्नरी लेवल पर यह परीक्षा 30 जून को 42 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 12 हजार 320 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

इतने आए आवेदन 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए प्रदेश में 218 मॉडल संस्कृति और 250 पीएम श्री स्कूल बनाए हैं. इन्हें CBSE से संबद्ध किया गया है. अब प्रदेश सरकार की और से इन स्कूलों में रिक्त और नए बने पदों पर भर्ती के लिए शिक्षकों से आनलाइन ड्राइव के तहत आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 12 हजार 320 ने आवेदन कया गया है. यहां 5 कैटेगरी में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- जेल से छूटते ही फिर शुरू कर दी चोरी, हरीनगर पुलिस ने पकड़े दो शातिर बैटरी चोर

इन पदों को जगह खाली
उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल, एलीमेंटरी स्कूल हेड मास्टर, प्राइमरी टीचर्स एंड हेड टीचर्स, PGT, TGT और हेड मास्टर के पद खाली हैं. इनका टेस्ट 30 जून को लिया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश में कमिश्नरी स्तुर पर 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी पूरी हो गई है. शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मुनीष नागपाल ने बताया कि इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे, जिनके चार-चार विकल्प होंगे. परीक्षा के आधार पर शिक्षक जो अंक हासिल करेंगे, वो रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेज दी जाएगी. क्वालिटी एजूकेशन पर फोकस करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट की तर्ज पर इनका टेस्ट लेने का निर्णय लिया है. 

उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 30 जून को दोपहर 2 बजे से सांय 3:30 बजे तक प्रशासनिक मंडल स्तर पर करवाया जाएगा. यह परीक्षा एचटेट की तर्ज पर ओएमआर आधारित एवं पैन-पेपर मोड में आयोजित करवाई जाएगी. सभी प्रश्र बहुवैकल्पिक होंगें और प्रत्येक प्रश्र के लिए दिए गए 4 विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.

Input- NAVEEN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;