NEET PG 2025: अब नहीं चूके कोई सवाल, हर मिनट कीमती है- ऐसे पाएं 300+ मार्क्स
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2782746

NEET PG 2025: अब नहीं चूके कोई सवाल, हर मिनट कीमती है- ऐसे पाएं 300+ मार्क्स

NEET PG 2025 Exam Timing: नीट पीजी 2025 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी, जो केवल अंग्रेजी में आयोजित की जाएगी. परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम की सही समझ के साथ अगर आप तैयारी करें, तो 800 अंकों में से 300 से ऊपर स्कोर करना मुश्किल नहीं.

NEET PG 2025: अब नहीं चूके कोई सवाल, हर मिनट कीमती है- ऐसे पाएं 300+ मार्क्स
NEET PG 2025: अब नहीं चूके कोई सवाल, हर मिनट कीमती है- ऐसे पाएं 300+ मार्क्स

NEET PG Exam Pattern: नीट पीजी 2025 की परीक्षा की तारीख नजदीक आ चुकी है. 15 जून रविवार को यह परीक्षा देशभर के हजारों छात्रों के लिए एक बड़ा मौका लेकर आ रही है. जून की शुरुआत के साथ ही अब तैयारी के आखिरी पड़ाव पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो गया है. अब नए टॉपिक्स पढ़ने की जगह फाइनल रिवीजन और स्मार्ट स्ट्रैटेजी पर फोकस करने का समय है.

कितने अंकों का होगा पेपर
नीट पीजी परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की होगी. इसमें कुल 200 मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे और पेपर 800 अंकों का होगा. हर सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है और सिर्फ अंग्रेजी में होगी. परीक्षा को 5 सेक्शन में बांटा गया है – हर सेक्शन में 40 सवाल होंगे और हर सेक्शन के लिए 42 मिनट निर्धारित हैं. एक बार सेक्शन बदलने के बाद वापस जाना संभव नहीं होगा. नीट पीजी में सफलता पाने का रास्ता सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि समझदारी से किए गए प्रयासों से होकर जाता है. हर सवाल पर लगभग 1 मिनट का समय रखें. पहले आसान सवालों को हल करें, ताकि आत्मविश्वास बना रहे और समय की बचत हो सके। कठिन सवालों को अंत में सुलझाने की कोशिश करें.

परीक्षा से पहले क्या करें
अब वक्त है अपनी कमजोरियों को पहचानने और पहले से पढ़े गए टॉपिक्स को दोहराने का. फ्लैशकार्ड्स और शॉर्ट नोट्स से हर दिन सुबह 1-2 घंटे रिवीजन करें. खासतौर पर MBBS के 19 विषयों में से प्री-क्लिनिकल, पैरा-क्लिनिकल और क्लिनिकल विषयों को अच्छे से कवर करें. क्लिनिकल केस और इमेज-बेस्ड सवालों पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि इनसे ही अधिक सवाल आते हैं. शरीर और दिमाग को थकने न दें. रोज कम से कम 6-7 घंटे की नींद लें, हल्का और पौष्टिक खाना खाएं. तनाव से दूर रहें – मेडिटेशन या हल्की सैर से दिमाग को रिलैक्स करें. खुद पर विश्वास रखें – आपने अब तक जो मेहनत की है, वही अब आपका हथियार है.

ये भी पढ़िए- गाजियाबाद में होटल पार्टनरशिप विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली, एक की मौत

TAGS

;