Today Petrol Diesel Price: दिल्ली समेत इन 6 शहरों में पेट्रोल-डीजल है सस्ता, जानें आज के नए रेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2742926

Today Petrol Diesel Price: दिल्ली समेत इन 6 शहरों में पेट्रोल-डीजल है सस्ता, जानें आज के नए रेट

महंगाई के इस दौर में जहां हर चीज के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, वहीं आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. देश के छह प्रमुख शहरों- दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, लखनऊ, चंडीगढ़ और पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

Today Petrol Diesel Price: दिल्ली समेत इन 6 शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें आज के नए रेट
Today Petrol Diesel Price: दिल्ली समेत इन 6 शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, जानें आज के नए रेट

Today Petrol Diesel Price: महंगाई के इस दौर में जहां हर चीज के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, वहीं आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है. देश के छह प्रमुख शहरों- दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, लखनऊ, चंडीगढ़ और पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. कुछ जगहों पर तो कीमतों में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई है, जिससे आम जनता को थोड़ी राहत जरूर महसूस हुई है.

आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 94.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 87.67 रुपये प्रति लीटर रहा. सीएनजी की कीमत भी 76.09 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये और डीजल 88.01 रुपये, वहीं गुड़गांव में पेट्रोल 95.07 रुपये और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 रुपये और डीजल 82.45 रुपये, लखनऊ में 94.69 रुपये और 87.81 रुपये तथा पटना में पेट्रोल 105.23 रुपये और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है. हालांकि तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में अभी भी पेट्रोल की कीमतें 105 रुपये से ऊपर बनी हुई हैं, जिससे वहां के लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिल पाई है. लेकिन देश के ज्यादातर शहरों में कीमतों की स्थिरता ने जनता को थोड़ी राहत जरूर दी है.

तेल की कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा तय की जाती हैं. कीमतों का यह निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की दर, रुपये-डॉलर का अनुपात और राज्यों द्वारा लगाए गए टैक्स के आधार पर होता है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है, जिसका फायदा अब ग्राहकों तक पहुंच रहा है. यदि आप अपने शहर के ताज़ा पेट्रोल-डीजल रेट जानना चाहते हैं, तो एक आसान तरीका है- अपने मोबाइल से 'RSP <स्पेस> डीलर कोड' लिखकर 92249 92249 पर भेजें. डीलर कोड आपको नजदीकी पेट्रोल पंप से मिल जाएगा. यह थोड़ी सी राहत भले ही बड़ी न लगे, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे करोड़ों लोगों के लिए यह मुस्कुराने की एक वजह बन गई है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी सुधार देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़िए -  दिल्ली से गुरुग्राम सफर होगा मिनटों में! नए रूट पर बनेंगे 14 स्टेशन, सफर होगा आसान

TAGS

;