UPSC Result: जामिया की आरसीए ने एक बार फिर दिखाया दम, 32 छात्र सिविल सेवा के लिए चयनित
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2727625

UPSC Result: जामिया की आरसीए ने एक बार फिर दिखाया दम, 32 छात्र सिविल सेवा के लिए चयनित

हाल ही में जारी हुए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के रिजल्ट में जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने एक बार फिर से अपनी सफलता का परचम लहराया है. इस बार 32 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है, जिसमें 12 लड़कियां भी शामिल हैं.

UPSC Result: जामिया की आरसीए  ने एक बार फिर दिखाया दम, 32 छात्र सिविल सेवा के लिए चयनित

UPSC Result: हाल ही में जारी हुए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) के रिजल्ट में जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने एक बार फिर से अपनी सफलता का परचम लहराया है. इस बार 32 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है, जिसमें 12 लड़कियां भी शामिल हैं. पिछले साल 31 स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी, जो इस बार एक कदम और आगे बढ़ते हुए 32 तक पहुंच गए हैं.

इन सफल छात्रों में एक महत्वपूर्ण नाम शकील अहमद का है, जिन्होंने चौथे प्रयास में सफलता प्राप्त की है. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले शकील को 506वीं रैंक मिली है. वह 2021 से जामिया की आरसीए अकेडमी से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

ये भी पढ़ें: जींद के आकाश गोयल ने UPSC में हासिल की 117th रैंक, गांव का नाम किया रोशन

जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेजिडेंशियल कोचिंग अकैडमी की प्रोफेसर इंचार्ज समीना बानो ने इस रिजल्ट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सफलता केवल संख्या में वृद्धि नहीं है, बल्कि यह जामिया मिलिया RCA की गुणवत्ता और सफलता की एक मजबूत गारंटी है. उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह एक प्रेरणा है कि छात्रों ने लगातार मेहनत की है. शकील अहमद ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से प्रयासरत थे और उन्हें हमेशा विश्वास था कि वह यूपीएससी का एग्जाम पास करेंगे. उन्होंने अपने साथियों को भी बधाई दी और विशेष रूप से उन 12 छात्राओं को शुभकामनाएं दी, जिन्होंने इस बार जामिया मिलिया इस्लामिया का नाम रोशन किया है.

जामिया मिलिया इस्लामिया की यह सफलता न केवल छात्रों के प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह संस्थान की उत्कृष्टता और समर्पण का भी प्रतीक है. यह दिखाता है कि कैसे शिक्षा और मार्गदर्शन मिलकर छात्रों को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं.

TAGS

;