ये क्या! यहां पर दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से की धूमधाम से शादी, निभाई ये अनोखी परंपरा
Advertisement
trendingNow12845651

ये क्या! यहां पर दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से की धूमधाम से शादी, निभाई ये अनोखी परंपरा

Himachal Pradesh News: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है जो चर्चाओं में आ जाता है. अब हिमाचल प्रदेश के दो सगे भाई चर्चाओं में हैं. इन 2 सगे भाइयों ने एक ही लड़की से विवाह किया, जो चर्चाओं में है.

ये क्या! यहां पर दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से की धूमधाम से शादी, निभाई ये अनोखी परंपरा

Himachal Pradesh News: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ वायरल होता रहता है जो चर्चाओं में आ जाता है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के शिलाई क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने कुछ ऐसा किया की पूरे देश में उसकी चर्चा हो रही है. यहां पर 2 सगे भाइयों ने एक ही लड़की से विवाह किया. यह गिरिपार क्षेत्र की प्राचीन परंपरा है. अब ये परंपरा समय के साथ गायब हो चुकी थी लेकिन अब शिलाई क्षेत्र में 2 सगे भाइयों ने एक ही लड़की से विवाह कर इस प्राचीन परंपरा को फिर से जीवित कर दिया है.

क्या है परंपरा
हाटी समाज में इसे 'उजला पक्ष' कहा जाता है. शिलाई गांव के थिंडो खानदान से संबंध रखने वाले शख्स ने अपने दोनों बेटों की शादी कुन्हट गांव की बेटी से पूरे रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न करवाई. तीनों ही नवविवाहित शिक्षित हैं और साधन-संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं. एक दूल्हा जल शक्ति विभाग में सेवारत है, जबकि दूसरा दूल्हा विदेश में नौकरी करता है. दोनों भाइयों की यह शादी 12, 13 व 14 जुलाई को काफी धूमधाम से हुई.

पहले होती थी ऐसी शादियां
बता दें कि हिमाचल के सिरमौर और उत्तराखंड के जौनसार बावर में एक महिला से कई लोगों की शादी करने की परंपरा थी. इस परंपरा के मुताबिक दो या दो से अधिक भाई एक ही लड़की के साथ शादी करते हैं, हालांकि समय के बढ़ते हुए कालचक्र में यह परंपरा धीरे- धीरे खत्म हो गई और 80-90 दशक में ऐसी शादियां बिल्कुल न के बराबर होने लगी लेकिन एक बार फिर इन भाइयों ने इस परंपरा को जीवित करने की कोशिश की है. जिसकी तेजी के साथ चर्चा हो रही है. इस लोग तरह- तरह की बातें कर रहे हैं. कई लोगों ने परंपरा का सम्मान किया जबकि कई लोग दो भाइयों के इस काम को लेकर नाराजगी जताई. एक ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी, सब पढ़े लिखे है फिर भी ऐसा कर रहे है तो करने दो, कोई क्या ही कर लेगा?

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;