Zee News ने सबसे पहले बताया था ज्योति का बांग्लादेश कनेक्शन, वीजा के लिए किया था अप्लाई
Advertisement
trendingNow12771460

Zee News ने सबसे पहले बताया था ज्योति का बांग्लादेश कनेक्शन, वीजा के लिए किया था अप्लाई

Jyoti Malhotra: खास बात यह है कि ज्योति ने बांग्लादेश के उस ढाका यूनिवर्सिटी में वीडियो शूट किए जिसके छात्र अगस्त 2024 में हुए शेख हसीना सरकार के तख्तापलट में शामिल थे.

Zee News ने सबसे पहले बताया था ज्योति का बांग्लादेश कनेक्शन, वीजा के लिए किया था अप्लाई

Jyoti Malhotra Bangladesh Trip: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा चर्चा में हैं. उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी के गंभीर आरोप हैं. हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं. अब इस जांच का दायरा और बढ़ा दिया गया है. एजेंसियों ने ज्योति के बांग्लादेश दौरे को भी जांच के दायरे में ले लिया है. ज्योति का बांग्लादेश का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह ढाका यूनिवर्सिटी में छात्रों से बात करती दिख रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक अब एजेंसियां यह भी पता लगाने में जुटी हैं कि ज्योति किसके कहने पर फरवरी 2024 में बांग्लादेश गई थीं. जांच का एक अहम पहलू ये भी है कि क्या इस दौरे के पीछे पाकिस्तान के दूतावास में तैनात अधिकारी दानिश का हाथ था? एजेंसियां यह भी तफ्तीश कर रही हैं कि क्या दौरे के दौरान ज्योति दानिश के संपर्क में थीं और क्या बांग्लादेश से दोनों के बीच कोई बातचीत हुई थी?

खास बात यह है कि ज्योति ने बांग्लादेश के उस ढाका यूनिवर्सिटी में वीडियो शूट किए जिसके छात्र अगस्त 2024 में हुए शेख हसीना सरकार के तख्तापलट में शामिल थे. जांच एजेंसियों को शक है कि इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की कोई भूमिका हो सकती है और वे यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि क्या ज्योति को इस बारे में कोई जानकारी थी. 

इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि क्या बांग्लादेश में ज्योति को किसी ने पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के कहने पर मदद पहुंचाई थी? आम तौर पर भारतीय नागरिक दुर्गापूजा के समय बांग्लादेश जाते हैं. लेकिन ज्योति फरवरी में वहां गईं जो संदेह को और गहरा कर रहा है. इसी वजह से जांच एजेंसियां अब इस दौरे को भी गंभीरता से खंगाल रही हैं. खास बात है जब ज्योति का केस सामने आया तो सबसे पहले जी ने ही बांग्लादेश के कनेक्शन का संदेह किया था. इनपुट जी टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;