MP News: मध्य प्रदेश में भारतीय स्टाम्प (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 पारित होने के बाद एग्रीमेंट महंगे हो गए हैं. अब शपथ पत्र 50 रुपये की जगह 200 रुपये में मिलेगा. कांग्रेस ने इसका विरोध किया है.
Trending Photos
Madhya Pradesh Agreement News: मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को भारतीय स्टाम्प (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 पारित हो गया, जिसके बाद अब राज्य में सभी प्रकार के एग्रीमेंट महंगे हो जाएंगे. इस विधेयक के पारित होने के बाद शपथ पत्र के लिए 50 रुपये की जगह 200 रुपये देने होंगे. जबकि रेंट एग्रीमेंट 500 रुपये की बजाय 1000 रुपये में बनेगा. कांग्रेस ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया और इसे नियमों के विरुद्ध बताया और और पार्टी के विधायकों ने विरोध जताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. यह विधेयक उन 8 संशोधन विधेयकों में से एक था जो मानसून सत्र के आठवें दिन पारित किए गए.
यह भी पढ़ें: कटनी के देवरी हटाई गांव में इस बीमारी ने मचाया कहर, 70 से ज्यादा लोग बीमार, दहशत का माहौल
कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में स्टांप विधेयक संशोधन 2025 पारित कर दिया गया है. इसके तहत राज्य में अब शपथ पत्र ₹50 के बजाय ₹200, रेंट एग्रीमेंट ₹500 की बजाय ₹1000 और प्रॉपर्टी एग्रीमेंट ₹1000 की जगह ₹5000 में बनेगा. कांग्रेस ने इस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए विरोध दर्ज कराया और कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. मानसून सत्र के आठवें दिन कुल 8 संशोधन विधेयक पारित हुए, लेकिन स्टांप ड्यूटी बढ़ोतरी को लेकर सदन में हंगामा छाया रहा.
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में फिर से लाइट कैमरा एक्शन! 16 अगस्त से 'जनादेश' की शूटिंग; जाह्नवी कपूर होंगी लीड
सदन में हुआ जोरदार विरोध
इस बीच, मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस ने स्टाम्प ड्यूटी और एग्रीमेंट पर टैक्स बढ़ाने के विरोध में सदन से वॉकआउट किया. वॉकआउट के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा कि सरकार महंगाई से राहत देने के बजाय जनता पर नए-नए टैक्स थोप रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्टाम्प ड्यूटी में 400 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करके सरकार ने सिर्फ़ जनता को लूटने की योजना बनाई है.इसी वजह से कांग्रेस विधायकों ने विरोध में सदन से वॉकआउट किया. (लल्लूराम डॉट कॉम.)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!