MP कांग्रेस में जल्द बड़ा बदलाव! राहुल के दौरे से पहले खड़गे ने संभाली कमान, 11 नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2781868

MP कांग्रेस में जल्द बड़ा बदलाव! राहुल के दौरे से पहले खड़गे ने संभाली कमान, 11 नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

MP Congress News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए 11 नए AICC पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. ये नियुक्तियां तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं और इसका मकसद राज्य में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है.

 

MP कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव!
MP कांग्रेस में जल्द होगा बड़ा बदलाव!

MP Congress Observers List: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को मध्य प्रदेश के लिए 11 अतिरिक्त AICC पर्यवेक्षकों की नियुक्ति मंजूर कर दी है. यह नियुक्तियां पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत की गई हैं, जिनका उद्देश्य राज्य में पार्टी के संगठन और समन्वय को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना है. धीरज गुर्जर, दानिश अबरार, दिव्या मदेरणा, इंदिरा मीना, मुकेश भाकर, मनीष यादव, डॉ. रागिनी नायक, अमीत सुभाषराव झनक, रवि बहादुर, राघवेंद्र कुमार सिंह और गुरुदयाल सिंह बंजारे को तत्काल प्रभाव से AICC पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
 

इस सूची में छह पदाधिकारी राजस्थान के सक्रिय राजनेताओं के भी हैं, जो मध्य प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए तैनात किए गए हैं. पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये नियुक्तियां संगठनात्मक सुधार और बेहतर समन्वय के लिए तुरंत प्रभाव से लागू होंगी. संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देर शाम इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ये पर्यवेक्षक राज्य में पार्टी की गतिविधियों को सुदृढ़ करेंगे और आगामी चुनावों की तैयारियों में मददगार साबित होंगे.

जून में आएगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3 जून को मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं, जहां वे पार्टी के संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करेंगे. अपने दौरे के दौरान वे सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार पांच बैठकों में भाग लेंगे और नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. विधानसभा में विपक्ष के नेता सिंघार ने इस अभियान को पार्टी के पुनरुद्धार का ऐतिहासिक कदम बताया है. उनका कहना है कि यह अभियान पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगा और युवाओं, किसानों व मजदूरों को कांग्रेस से जोड़ने में मदद करेगा.

बड़े बदलाव की तैयारी
राज्य में कांग्रेस संगठन में भी बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है. पार्टी 55 जिलों में से कई जिलाध्यक्षों को बदलने पर विचार कर रही है, जिनमें से कई पिछले 8-10 साल से पद पर बने हुए हैं. यह कदम पार्टी को आगामी चुनावों के लिए और मजबूत बनाने का प्रयास है. राहुल गांधी के दौरे और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के साथ कांग्रेस संगठन को नयी दिशा और ऊर्जा मिलेगी, जिससे पार्टी को स्थानीय स्तर पर फायदा होगा और चुनावी मुकाबलों में मजबूती आएगी.  (रिपोर्टः दीपक द्विवेदी/ भोपाल)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;