MP Board Result-मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट कल जारी होगा. सीएम डॉ मोहन यादव शाम 5 बजे रिजल्ट जारी करेंगे.
Trending Photos
MP Board Result 2025-मध्यप्रदेश बोर्ड के 10वीं-12वीं के रिजल्ट कल यानी 6 मई को शाम पांच बजे जारी होंगे. सीएम मोहन यादव सीएम हाउस में नतीजों का ऐलान करेंगे. रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जैसे ही मुख्यमंत्री रिजल्ट जारी करेंगे, छात्र परिणाम एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in पर देख सकेंगे.
इस साल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है.
कहां चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे. साथ ही छात्र Digilocker के माध्यम से भी परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. इसके अलावा Google Play Store पर MPBSE MOBILE App या MP Mobile App Download कर Know Your Result का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक सबमिट कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कम नंबर आने पर दोबारा मिलेगा एग्जाम देने का मौका
MP बोर्ड ने इस साल फैसला लिया है कि अगर छात्र मेन एग्जाम में फेल होते हैं, तो जुलाई में वो दोबारा परीक्षा दे सकेंगे. बोर्ड ने ये फैसला नई शिक्षा नीति-2020 यानि NEP2020 के तहत लिया है. बोर्ड के इस बदलाव से उन छात्रों को राहत मिलेगा, जिन्हें एक या ज्यादा विषयों में फेल होने पर पूरे साल इंतजार करना पड़ता था. इससे छात्रों का साल खराब नहीं होता और छात्रों को बेहतर अवसर मिलते हैं.
कई विषयों में फेल होने पर मिलेगा मौका
एससे पहले एमपी बोर्ड परीक्षा में केवल एक विषय में फेल होने वाले छात्रों को रुक जाना नहीं योजना के तहत स्टेट ओपन बोर्ड में परीक्षा देने का मौका मिलता था. लेकिन नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद, कई विषयों में फेल होने वाले छात्र भी दोबारा परीक्षा दे सकेंगे. ऐसे में यह नया नियम स्टूडेंट्स के लिए काफी राहत भरा साबित होगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!