MP Breaking News Today 07 August 2025 Highlights: मध्यप्रदेश में गुरुवार (07 अगस्त) को कहां क्या रहा है, इसकी सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए ZEEMPCG के साथ बने रहिए. इसमें भोपाल समेत पूरे प्रदेश की राजनीति, साहित्य, अपराध और संस्कृति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें शामिल हैं, ताकि आप हर जिले की हलचल पर नज़र रख सकें.
Trending Photos
MP News Today 07 August 2025 Highlights: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में आज यानी 07 अगस्त, दिन गुरुवार को कहां क्या चल रहा है. हर छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' आपके लिए लेकर आ रहा है. जहां एक ही क्लिक में आपको सभी जानकारी एक साथ मिल जाएगी. इसलिए हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
महिला ने सांप के बच्चों को दिया जन्म
खजुराहो के एक गांव में महिला ने दावा किया है कि उसने सांप के तीन बच्चों को जन्म दिया है. महिला का कहना है कि अभी और भी बच्चों को वो जन्म देगी. हालांकि महिला के इस दावे को डॉक्टरों ने नकार दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि यह सांप के बच्चे नहीं बल्कि ब्लड क्लॉट हैं.
सतना से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की चोर समझकर पिटाई की गई. युवक को लात-घूंसे और डंडे से पीटा गया. बाद में जब युवक की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से दो रोटी और नमक की पुड़िया निकली. युवक के पीटने वाले आरोपी इसके बाद मौके से फरार हो गए. पिटाई में युवक को चोटें आईं हैं.
मंदसौर में बुजुर्ग किसान की सतर्कता के चलते बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. घर से खेत जाते समय किसान ने ट्रेन की पटरी में क्रेक देखा. जिसे देख बिना रुके किसान दौड़ लगाकर एक किलोमीटर दूर स्टेशन पर पहुंचा और सूचना दी. किसान की सूचना के बाद रूट पर आने वाली गाड़ियों को रोका गया और ट्रेक को सही किया गया.
इंदौर में कांग्रेस नेता को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर जान से मारने की धमकी मिली है. कांग्रेस नेता 14 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान से आतिंकियों ने भारत में खून बहाया है. उन्होंने मैच रद्द नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.
नर्मदापुरम से दोस्ती को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक के साथ उसके ही दोस्तों ने मारपीट की. आरोपी दोस्तों ने चप्पल से पहले युवक को पीटा, फिर उससे पैर पकड़वाकर माफी भी मंगवाई. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी की तलाश जारी है.
जबलपुर में छिपी है सोने की खदान!
जबलपुर के सीहोरा में सोने की खदान मिलने की संभावना है. इसके लिए सर्वेक्षण का काम चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सर्वेक्षण के लिए एक टीम आई थी और गांव में ड्रिलिंग कर मिट्टी के सैंपल लिए थे जहां सोना मिलने की संभावना है. यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी का पहला हाईटेक स्नेक पार्क!
मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रदेश का पहला हाईटेक स्नेक पार्क खुल रहा है. यहां पर्यटक बिल्कुल पास से किंग कोबरा और मगरमच्छ जैसे खतरनाक सरिसृप को देख सकेंगे. इस पार्क को उज्जैन के बसंत विहार में बनाया जा रहा है. इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा टेंडर जारी किया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
बिलासपुर में जमीन खरीदने वाले ध्यान दें
बिलासपुर के सेक्टर डी के पास बनाई जा रही कॉलोनी की अनुमति रद्द कर दी गई है. ऐसे में अगर आप यहां जमीन खरीदते हैं तो फंस सकते हैं. बिलासपुर कलेक्टर ने इस पर कार्रवाई करते हुए 10 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. जो मौके पर जाकर जांच करेगी. अगर उसमें कुछ ऐसा पाया जाता है तो जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
जबलपुर में टिकट को लेकर बवाल
जबलपुर में एक लड़की पास लेकर ट्रेन की ऐसी कोच में यात्रा कर रही थी. इस दौरान जब टीसी ने टिकट मांगा तो दोनों के बीच बीच बहस होने लगी. धीरे-धीरे यह बहस विकराल रूप ले लिया. फिर दोनों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मध्य प्रदेश में नहीं होगी बारिश
मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश पर एक बार फिर रोक लग गई है. अगले चार दिनों तक कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज कहीं कहीं हल्की-फुल्की बौछारें हो सकती हैं. मध्य प्रदेश का मौसम अगले चार दिनों तक कैसा रहेगी और अब कब शुरू होगा भारी बारिश का दौर, पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
सोने-चांदी का भाव
रक्षाबंधन का पर्व नजदीक है. ऐसे में अगर आप इस खास मौके पर सोने-चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए जरुरी खबर है. बता दें कि इन दिनों सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के सराफा बाजार में आज क्या भाव बिक रहा सोना-चांदी, पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी
आज का दिन मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज सीएम मोहन यादव लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देंगे. साथ ही अगस्त माह में मिलने वाली किस्त भी जारी करेंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
दमोह में बांग्लादेशियों की तलाशी
दमोह के मस्जिदों में पुलिस ने देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया. दुकान होटल समेत कई मस्जिदों की तलाशी ली गई. मस्जिदों में हो रही तलाशी पर मुस्लिम समाज ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि बिना परमिशन लिए ऐसा करना उचित नहीं है. अब ऐसा करेंगे तो सड़कों पर उतर जाएंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.