MP Gold-Silver Price Today: रक्षाबंधन को भाई-बहन का त्योहार माना जाता है. इस मौके पर भाई अपनी बहन को तोहफा देते हैं. लेकिन इस बार भाईयों को कोई अच्छा तोहफा जैसे सोने-चांदी के आभूषण, ज्वेलरी देना महंगा पड़ सकता है. क्योंकि रक्षाबंधन के सिर्फ एक दिन पहले सोना-चांदी की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिली है. आइए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इन शहरों में सोना चांदी की कीमतें क्या हैं?
भोपल-इंदौर और रायपुर के सराफा बाजारों में सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं अगर आप भी इस मौके पर सोना-चांदी से जुड़ी चीजें खरीदना चाहते हैं, तो एक बार यहां रेट जरूर देख लें. आइए आपको बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक ताजा भाव के बारे में बताते हैं.
रक्षाबंधन के त्योहार पर सोना-चांदी की आभूषणों की मांग में बढ़ोतरी हो रही है. इसी के चलते इनकी कीमतों में भी उछाल देखने को मिली है. आज 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 9,944 रुपए है, जिसमें 21 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. यानि अगर एक तोला सोना (10 ग्राम) खरीदेंगे तो 210 रुपए एक्स्ट्रा चुकाने पड़ेंगे. वहीं अगर आप 22 कैरेट सोना खरीदेंगे तो एक ग्राम सोने की कीमत 9,470 है, जिसमें 20 रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
वहीं राजधानी भोपाल में चांदी की कीमतों की बात करें, तो शहर में चांदी की कीमत 1,27000 रुपए है.
इंदौर में आज सोने का भाव 22 कैरेट सोने के लिए ₹9,470 प्रति ग्राम है, जिसमें 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं अगर 24 कैरेट सोने की बात करें तो ₹9,944 प्रति ग्राम है, जिसमें 21 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
इंदौर में अगर चांदी की कीमतों की बात की जाए तो प्रति किलो के हिसाब से 1,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. यानि आज चांदी का भाव 1,27,000 रुपए प्रति किलो के हिसाब है.
रायपुर में आज सोने का भाव 22 कैरेट सोने के लिए 9,470 रुपए प्रति ग्राम है, जिसमें 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 9,944 रुपए प्रति ग्राम है, जिसमें 21 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
वहीं अगर रायपुर में चांदी की कीमतों की बात की जाए तो 1,27000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से है, आज चांदी की कीमतों में 1,000 रुपए की सीधी बढ़ोतरी हुई है. (नोटः यहां दी गई जानकारी (www.bankbazaar.com) के अनुसार है, इन कीमतो में उतार-चढ़ाव हो सकता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़