Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2872154
photoDetails1mpcg

रतलाम रेलवे डिवीजन कितना बड़ा है ?, एक ऐसा नेटवर्क जो तीन राज्यों को जोड़ता है

Ratlam Railway Division: मध्य प्रदेश का रतलाम रेलवे डिवीजन अहम माना जाता है, क्योंकि यह मध्य प्रदेश दो बड़े राज्यों से जोड़ता है. रतलाम रेलवे डिवीजन  भारतीय रेलवे के पश्चिम रेलवे जोन में आता है. यह एमपी के सबसे पुराने रेलवे डिवीजनों में शामिल है, इसकी स्थापना 1956 में हुई थी. जिसके बाद से ही लगातार इसका विस्तार हुआ है. रतलाम रेलवे जंक्शन से हर दिन कई बड़ी ट्रेनें गुजरती हैं, जबकि यह व्यापारिक नजरिए से भी बेहद अहम माना जाता है. क्योंकि यह मुंबई, अहमदाबाद, सूरत जैसे बड़े शहरों से सीधा कनेक्ट करता है, जो बड़े व्यापारिक केंद्र माने जाते हैं.

रतलाम रेलवे डिवीजन

1/7
रतलाम रेलवे डिवीजन

रतलाम रेलवे डिवीजन इसलिए भी अहम माना जाता है, क्योंकि इसका भौगोलिक दायरा और लंबाई बड़ी है. यह लगभग 1600 किलोमीटर के लंबे रेलवे नेटवर्क को कवर करता है, जो मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और गुजरात के कई अहम जंक्शनों को कवर करता है.

दिल्ली-मुंबई मार्ग

2/7
दिल्ली-मुंबई मार्ग

रतलाम रेलवे डिवीजन नई दिल्ली और मुंबई मार्ग का अहम हिस्सा माना जाता है, जो व्यापारिक नजरिए से भी अहम होता है. इसके अलावा यह रतलाम-कोटा, रतलाम-इंदौर, रतलाम-नीमच-चित्तोड़गढ़ जैसे अहम मार्ग इसी डिवीजन में आते हैं.

मुख्य स्टेशन

3/7
मुख्य स्टेशन

रतलाम रेलवे डिवीजन में मध्य प्रदेश के कई अहम रेलवे स्टेशन आते हैं, जिसमें रतलाम जंक्शन, इंदौर जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, धार रेलवे स्टेशन, नीमच रेलवे स्टेशन, मंदसौर रेलवे स्टेशन और नागदा जैसे बड़े रेलवे स्टेशन शामिल है, जिसमें रतलाम जंक्शन ए-ग्रेड स्टेशन है.

धार्मिक महत्व

4/7
धार्मिक महत्व

रतलाम रेलवे डिवीजन का धार्मिक महत्व भी है, क्योंकि यह लाइन कई अहम धार्मिक केंद्रों को जोड़ती है, जिसमें उज्जैन के बाबा महाकाल, ओंकारेश्वर और चित्तौड़गढ़ जैसे बड़े धार्मिक और पर्यटन केंद्र आते हैं. जिससे यह काफी व्यस्त रेलवे स्टेशन रहता है.

माल ढुलाई

5/7
माल ढुलाई

माल ढुलाई के लिहाज से रतलाम रेलवे डिवीजन मध्य प्रदेश का अहम रेलवे डिवीजन है, क्योंकि यहां से केमिकल्स, अफीम और खनिज की ढुलाई सबसे ज्यादा होती है. दरअसल, मंदसौर नीमच बेल्ट में अफीम का उत्पादन सबसे ज्यादा किया जाता है, ऐसे में रेलवे से इसकी ढुलाई होती है.

ट्रैकिंग में तेजी

6/7
ट्रैकिंग में तेजी

रतलाम डिवीजन ने कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं, यह डिवीजन विद्युतीकरण और डबल ट्रैकिंग में तेजी से काम कर रहा है. जिससे यहां के कई रूट्स पूरी तरह से बिजलीयुक्त हो चुके हैं, जिससे इस रूट पर बिजली की निर्भरत बहुत कम हुई है.

अवार्ड

7/7
अवार्ड

रतलाम मध्य प्रदेश के सुंदर और साफ डिवीजनों में शामिल है, यह स्वच्छता, सुरक्षा और संचालन कई बार अवार्ड जीत चुका है, वहीं रतलाम रेलवे डिवीजन में लगातार डिजिटल सेवाओं को बढ़ाया जा रहा है और इसे सराहा भी जा रहा है. 

;