Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2872743
photoDetails1mpcg

Chhattisgarh Weather-छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश! रायपुर, दुर्ग से लेकर बस्तर तक जमकर बरसेगा पानी, भीगेंगे 27 जिले

Chhattisgarh Weather Update-छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश का दौर जारी है. उत्तरी छत्तीसगढ़ से लेकर दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मौसम सक्रिय है और बारिश जारी है. मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 4 दि प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आएगी. प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. 

 

छत्तीसगढ़ में मौसम

1/6
छत्तीसगढ़ में मौसम

मानसून द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण के कारण छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज हुई है. अगले कुछ दिन प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. 

 

27 जिलो में अलर्ट

2/6
27 जिलो में अलर्ट

मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के जिले बारिश का मुख्य केंद्र हो सकते हैं. वहीं 9 से 12 अगस्त के बीच मानसूनी गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना जताई है. 

 

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

3/6
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने  बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरिया जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां भारी बारिश का अनुमान है. 

 

इन जिलों में यलो अलर्ट

4/6
इन जिलों में यलो अलर्ट

वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, सुरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 

 

मानसून द्रोणिका का असर

5/6
मानसून द्रोणिका का असर

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, चंडीगढ़ और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर हिमालय की तराई के पास से होते हुए उत्तर पूर्व अरुणाचल तक स्थित है. इसके असर से कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

रायपुर का मौसम

6/6
रायपुर का मौसम

राजधानी रायपुर में बारिश की संभावना है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां अधिकताम तापमान करीब 33 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. 

 

;