Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2871407
photoDetails1mpcg

Indore Weather-इंदौर से गर्लफ्रेंड की तरह रूठा मानसून, जुलाई के बाद अगस्त में भी पड़ा सूखा, बारिश का इंतजार

Indore Weather-इस साल इंदौर से मानसून रूठा बैठा हुआ है. मानसून सक्रिय होने के बाद भी यहां बारिश नहीं हो रही है. अगस्त का मिजाज भी जुलाई जैसी ही है. अगस्त के पहले हफ्ते में 6 मिमी भी बारिश रिकॉर्ड दर्ज नहीं की गई है. अगस्त में फिलहाल तेज धूप का दौर चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन ऐसा ही मौसम रह सकता है. 

 

इंदौर में मौसम का हाल

1/6
इंदौर में मौसम का हाल

इंदौर में अगस्त में अच्छी बारिश नहीं हो रही है, जुलाई की तरह यह महीना भी सूखा गुजर रहा है. शहर का मौसम अभी साफ है और तेज धूप का दौर चल रहा है. दो दिनों से दिन का पारा 31 डिग्री से ज्यादा है. इंदौर वासियों को खासी गर्मी का अहसास हो रहा है. 

 

नहीं छाए हैं बादल

2/6
नहीं छाए हैं बादल

बारिश के मौसम में लोगों को ज्यादातर समय धूप का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि दोपहर में गर्म हवा महसूस हो रही है. सड़कों पर धूल उड़ रही है. पिछले तीन दिनों से काले बादल भी नहीं छाए हैं. 

 

सामान्य से ऊपर पहुंचा तापमान

3/6
 सामान्य से ऊपर पहुंचा तापमान

पिछले दो दिनों से इंदौर में तेज धूप खिल रही है. बुधवार को पारा 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था. अगस्त के महीने में बारिश न होना चिंता का विषय बन गया है. क्योंकि अगस्त के महीने में ही सालभर की बारिश का कोटा पूरा होता है. 

 

अगले सात दिन नहीं है संभावना

4/6
अगले सात दिन नहीं है संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल का खाड़ी में कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है. चिंता की बात यह है कि अगले सात दिन बादल छाने और बारिश होने की संभावना नहीं है. बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव नहीं होने से पहला हफ्ता सूखा निकल गया है. 

 

बारिश के नहीं है आसार

5/6
बारिश के नहीं है आसार

मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार,  एक मानसून ट्रफ, एक अन्य ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी है. लेकिन इंदौर और आसपास इसका असर नहीं है. 10 अगस्त तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. फिर कहीं-कहीं हल्की बारिश जरूर होगी. 

 

अगस्त में बारिश के रिकॉर्ड्स

6/6
अगस्त में बारिश के रिकॉर्ड्स

2020 में इंदौर में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश हुई थी, इस दिन करीब साढ़े 10 इंच पानी गिरा था. पिछले 10 साल में दो बार 17 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इंदौर में अगस्त की औसत बारिश 10 से 11 इंच है. 

 

;