लड़की को नहीं पसंद आ रहे थे लड़के, तो मैरिज ब्यूरो चलाने वाली युवती ने अपने ही पति से करा दी शादी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2779599

लड़की को नहीं पसंद आ रहे थे लड़के, तो मैरिज ब्यूरो चलाने वाली युवती ने अपने ही पति से करा दी शादी

Chhattisgarh News-बिलासपुर में मैरिज ब्यूरो चलाने वाली एक महिला ने अपने ही पति की शादी एक कस्टमर से करा दी. शादी के 11 महीने के बाद दोनों पति-पत्नी युवती से 6 लाख रुपए लेकर भाग निकले. 

 

लड़की को नहीं पसंद आ रहे थे लड़के, तो मैरिज ब्यूरो चलाने वाली युवती ने अपने ही पति से करा दी शादी

Bilaspur News-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति की शादी करा दी. दरअसल, महिला मैरिज ब्यूरो चलाती है, उसने पति की शादी अपनी एक कस्टमार से करा दी. इसके 11 महीने बाद पति-पत्नी युवती से छह लाख रुपए लेकर फरार हो गए. अब पीड़िता ने सकरी थाने में इसकी शिकायत की है. 

युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. 

कई लड़कों को किया था रिजेक्ट
जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण क्षेत्र में रहने वाली दमयंती शादी के लिए योग्य वर की तलाश कर रही थी. तभी उसे पता चला की सकरी क्षेत्र में रहने वाली चित्रा चौधरी मैरिज ब्यूरो चलाती है. जुलाई 2024 में उसने चित्रा से संपर्क किया. चित्रा ने उसका बायोडाटा लेकर करीब आधा दर्जन युवकों को फोटो दिखाई. लेकिन लड़के पसंद नहीं आने पर दमयंती ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. 

पति की फोटो दिखाकर फंसाया
इसके बाद चित्रा ने अपने ही पति संजय चौधरी को फोटो दमयंती को दिखाई. लेकिन पहली बार उसने संजय को भी रिजेक्ट कर दिया. तब चित्रा ने पति को योग्य वर बताकर उसे प्रभावित करना शुरू कर दिया. उसकी बातों में आकर दमयंती शादी के लिए राजी हो गई. इसके बाद दोनों ने धार्मिक स्थल पर जाकर शादी कर ली. शादी के बाद संजय उसे हरियाणा के हिसार ले गया. वहां पर करीब 11 महीने दोनों साथ रहे.

6 लाख रुपए लेकर भागे
इसके बाद वह दमयंती को लेकर बिलासपुर आ गया. यहां किराए का मकान लेकर रहने लगा. इसी दौरान दमयंती ने ब्यूटी पार्लर शुरू किया. इस बीच संजय ने अलग-अलग बहानों से उससे करीब छह लाख रुपये ले लिए. इसके बाद वह चित्रा को लेकर गायब हो गया. जब दमयंती ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि चित्रा और संजय ने लव मैरिज की है और उनका एक बेटा भी है. अब पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सकरी थाने में की है. इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चित्रा और उसके पति की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े-MP हाई कोर्ट ने कपल के बीच फिजिकल रिलेशन पर सुनाया बड़ा फैसला, पति पर से हटाई धारा 377, जानें मामला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;