31 Naxalite Surrender in Narayanpur: छत्तीसगढ़ में पुलिस के बढ़ते दबाव और अबूझमाड़ में पुलिस कैंपों की स्थापना का असर देखने को मिल रहा है. यहां आज 31 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने 2 दिन पहले घोषणा की थी कि नक्सल मुक्त गांवों को 1 करोड़ की राशि दी जाएगी.
Trending Photos
31 Naxalite Surrender in Narayanpur: अमित शाह दो दिन पहले छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि जो भी गांव नक्सलमुक्त हो जाएंगे उन्हें सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. अमित शाह ने कहा कि जो गांव नक्सलियों के आत्मसमर्पण में मदद करेंगे और नक्सली मुक्त गांव घोषित हो पाएंगे उन्हें 1 करोड़ रुपये की विकास निधि सरकार देगी. सरकार की इस पहल के बाद छत्तीसगढ़ से पहली अच्छी खबर आ रही है. नारायणपुर में एक एक लाख की पांच महिला नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. वहीं, 4.5 लाख के तीन ईनामी सहित कुल 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया. यानी कुल मिलाकर आज 31 नक्सिलयों ने आत्मसमर्पण किया है.
बस्तर के एक गाँव के विकास के लिए सरकार एक करोड़ रुपये देगी। pic.twitter.com/h4zpccomlG
— Amit Shah (@AmitShah) April 5, 2025
अमित शाह 4 और 5 अप्रेल को छत्तीसगढ़ में थे. उस समय दंतेवाड़ा जिले में अमित शाह प्रतीक बस्तर पंडुम 2025 के समापन समारोह में शामिल थे. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की जनजातीय परंपराओं का प्रतीक बस्तर पण्डुम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का संकल्प लिया है. साथ ही बस्तर पण्डुम को अगले साल से राष्ट्रीय महोत्सव के रूप में मनाने की घोषणा भी की थी. इसके अलावा नक्सलमुक्त गांव को 1 करोड़ देने की घोषणा भी की है.
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने बस्तर पंडुम उत्सव में अपने उद्बोधन में जनजातीय आराध्य देवताओं को नमन किया. साथ ही महाराजा प्रवीर चंद भंजदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया. केंद्रीय गृह मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी एवं सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए जीवन समर्पित कर दिया.
47000 कलाकारों की भागीदारी, 5 अप्रैल तक चला आयोजन
अमित शाह ने कहा कि बस्तर पण्डुम में 1850 ग्राम पंचायतों, 12 नगर पंचायतों, 8 नगर परिषदों और एक नगर पालिका के कुल 47000 कलाकारों ने भाग लिया. यह उत्सव 12 मार्च से 5 अप्रैल तक चला और इस वर्ष 7 श्रेणियों में आयोजित किया गया. अगले वर्ष इसे 12 श्रेणियों में विस्तारित किया जाएगा. संस्कृति, भाषा और परंपराओं को संजोने का आह्वान गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि बस्तर की बोलियां, वाद्य यंत्र, भजन और परंपराएं केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे भारत की सांस्कृतिक विरासत हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें संरक्षित रखना हम सबकी ज़िम्मेदारी है.5500 रुपये में सीधे तेंदूपत्ता की खरीदी, बिचौलियों का अंत
अमित शाह ने कहा कि अब तेंदूपत्ता 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से सीधे सरकार खरीद रही है और राशि सीधे आदिवासियों के खाते में जा रही है. इससे लाल आतंक से जुड़े लोगों का नियंत्रण समाप्त होगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि जो नक्सली हथियार छोड़ देंगे, उन्हें पूरी सुरक्षा और सम्मान के साथ मुख्यधारा में लाया जाएगा। लेकिन जो हथियार नहीं डालेंगे, उनके विरुद्ध सुरक्षाबल कड़ी कार्रवाई करेगी.