2 दिन पहले अमित शाह की 1 करोड़ की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सिलयों का सरेंडर, 31 माओवादियों ने डाले हथियार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2708999

2 दिन पहले अमित शाह की 1 करोड़ की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सिलयों का सरेंडर, 31 माओवादियों ने डाले हथियार


31 Naxalite Surrender in Narayanpur: छत्तीसगढ़ में पुलिस के बढ़ते दबाव और अबूझमाड़ में पुलिस कैंपों की स्थापना का असर देखने को मिल रहा है. यहां आज 31 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने 2 दिन पहले घोषणा की थी कि नक्सल मुक्त गांवों को 1 करोड़ की राशि दी जाएगी. 

31 naxalite surrender in cg
31 naxalite surrender in cg

31 Naxalite Surrender in Narayanpur: अमित शाह दो दिन पहले छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि जो भी गांव नक्सलमुक्त हो जाएंगे उन्हें सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. अमित शाह ने कहा कि जो गांव नक्सलियों के आत्मसमर्पण में मदद करेंगे और नक्सली मुक्त गांव घोषित हो पाएंगे उन्हें 1 करोड़ रुपये की विकास निधि सरकार देगी. सरकार की इस पहल के बाद छत्तीसगढ़ से पहली अच्छी खबर आ रही है. नारायणपुर में एक एक लाख की पांच महिला नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. वहीं,  4.5 लाख के तीन ईनामी सहित कुल 26 नक्सलियों ने सरेंडर किया. यानी कुल मिलाकर आज 31 नक्सिलयों ने आत्मसमर्पण किया है.  

TAGS

Trending news

;