Chhattisgarh 28 may 2025 Weather Update: छत्तीसगढ़ में नौतपा ने एंट्री मार दी है, लेकिन नौतपा का असर छत्तीसगढ़ में बेअसर दिखाई दे रहा है. आज नौतपा का तीसरा दिन है लेकिन प्रचंड गर्मी पड़ने की बजाय छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. आलम ऐसा है कि मौसम विभाग ने गर्मी से बचने के लिए नहीं बल्कि बारिश का रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में नौतपा ने एंट्री मार दी है, लेकिन नौतपा का असर छत्तीसगढ़ में बेअसर दिखाई दे रहा है. आज नौतपा का तीसरा दिन है लेकिन प्रचंड गर्मी पड़ने के बजाय छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नौतपा का प्रकोप 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक रहेगा. लेकिन मौजूदा हालात छत्तीसगढ़ की कुछ और ही तस्वीर बयां कर रही है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अन्य मौसम प्रणालियों के सक्रिय होने की वजह से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के लिए जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्री-मानसून की वजह से छत्तीसगढ़ में भारी से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 जून से पहले मानसून छत्तीसगढ़ में दस्तक दे देगा.
रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट वाली जगहों पर तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है. इस दौरान प्रदेश में 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसी के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून की हवाओं के आगे बढ़ने की स्थिति भी बन रही है.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, रायगढ़ समेत कई जगहों पर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में घरों से निकलने पर मौसम की जानकारी जरूर लें.
छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम के बीच अधिकतम तापमान 36.81°C और न्यूनतम तापमान 28.66°C के आसपास रहने की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़ में कल का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़