Gram Panchayat Gulbalod Secretary Suspended: रतलाम के एक ग्राम पंचायत में ई-केवाईसी के जिम्मेदार पंचायत सचिव अपने काम से नदारद मिले और उनका फोन भी बंद मिला. जिसके बाद सीईओ ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.
Trending Photos
Ratlam Panchayat Secretary Suspended: मध्य प्रदेश के रतलाम में पंचायत वाले सचिव जी को ई-केवाईसी कैंप से गायब होना भारी पड़ गया. जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव के कार्यों में लापरवाही मिलने पर ना सिर्फ एक्शन लिया, बल्कि कार्रवाई के साथ तुरंत उन्हें निलंबित भी कर दिया. पंचायत सचिव को ई-केवाईसी कैंप की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन वे न तो मौके पर मिले और न ही उनका फोन लगा. जिस वजह से उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गए है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला रतलाम जिले के आलोट जनपद की ग्राम पंचायत गुलबालोद का है. जहां के सचिव अर्जुनसिंह पंवार को 23 जुलाई को ई-केवाईसी कैंप की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन वो कैंप वाले दिन ना तो कैंप पर आएं और ना ही उनको फोन करने पर कोई रिप्लाई मिली. ई-केवाईसी वाले दिन ग्राम पंचायत गुलबालोद का पंचायत कार्यालय भी बंद मिला. जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने सचिव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और उन्हें सस्पेंड कर दिया.
प्रगति रिपोर्ट शून्य
बता दें कि ग्राम पंचायत में 23 जुलाई को ई-केवाईसी कैंप का आयोजन था, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पंचायत के सचिव अर्जुनसिंह पंवार को दी गई थी. नतीजा यह हुआ कि 23 जुलाई को कैंप की प्रगति रिपोर्ट शून्य रही, वहीं, 24 जुलाई को मात्र 5 ई-केवाईसी ही किए गए. कम प्रगति रिपोर्ट आने केबाद सचिव को पहले नोटिस दिया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया. लेकिन सचिव ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
जवाब ना मिलने पर रतलाम जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने सचिव की इस लापरवाही को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और जिम्मेदारियों की अनदेखी माना. जिसके बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए , मप्र पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के तहत सचिव अर्जुनसिंह पंवार को सस्पेंड कर दिया.
सोर्स- दैनिक भास्कर
ये भी पढ़ें- Damoh News: बाढ़ के हाहाकार के बीच दमोह में महामारी का खतरा, स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात
मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. इंदौर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.