Indore to Jammu Flight: अब माता वैष्णोदेवी के दर्शन की राह आसान, सिर्फ 100 मिनट में इंदौर से जम्मू, देखें किराया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2837916

Indore to Jammu Flight: अब माता वैष्णोदेवी के दर्शन की राह आसान, सिर्फ 100 मिनट में इंदौर से जम्मू, देखें किराया

Indore Airport News: इंदौर के आसपास के श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों के लिए इंदौर एयरपोर्ट से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट सेवा फिर से शुरू होने जा रही है. आइए यहां आपको किराया, फ्लाइट के बारे में बताते हैं.

 

सिर्फ 100 मिनट में इंदौर से जम्मू
सिर्फ 100 मिनट में इंदौर से जम्मू

Indore to Jammu Flight: मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों की राह और आसान हो गई है. इंदौर शहर से जम्मू जाने के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा एक बार फिर से अक्टूबर महीने से शुरू होने जा रही है. कुछ समय पहले पहलगाम आतंकी हमले के चलते इस रूट की सभी फ्लाइटों को बंद कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिल से एयरलाइंस ने दोबारा से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. जिससे इंदौर के आसपास के यात्रियों को वैष्णो देवी और कश्मीर जाने के लिए सीधी फ्लाइट मिल सकेगी.

इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन यानि मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी, जिससे लोगों को यात्रा करने में काफी मदद मिलेगी. आपको बता दें कि फ्लाइट नंबर 6E 959 सुबह 9:10 बजे इंदौर से रवाना होगी और सुबह 11:20 बजे जम्मू पहुंचेगी. वहीं वापसी की फ्लाइट 6E 6738 जम्मू से सुबह 11:50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2:05 बजे इंदौर पहुंचेगी. इंडिगो इस रूट पर एयरबस A320 विमान का इस्तेमाल करेगी, जो करीब 150 से 180 यात्रियों को एक बार में ले जाने की क्षमता रखता है. यह विमान खासतौर से छोटी और मिड-रेंज की फ्लाइट्स के लिए बना हुआ है, जिससे सफर ज्यादा आरामदायक होता है.

जानें कितना होगा किराया? 
इंडिगो एयरलाइंस ने इस फ्लाइट के लिए तीन अलग-अलग किराया कैटेगरी में बुकिंग शुरू कर दी है. इंदौर से जम्मू जाने वालों के लिए सेवर फेयर की कीमत ₹8,353 है, फ्लेक्सी प्लस फेयर ₹9,088 है और सुपर 6E फेयर ₹9,928 रखा गया है. वहीं अगर आप जम्मू से इंदौर आना चाहते हैं तो किराया थोड़ा कम है. वहां से सेवर फेयर ₹7,127, फ्लेक्सी प्लस फेयर ₹7,718 और सुपर 6E फेयर ₹8,655 है. यानी जम्मू से इंदौर का सफर थोड़ा सस्ता पड़ेगा.

कहां की फ्लाइट सेवा बंद?
दूसरी तरफ 1 अगस्त से इंडिगो तीन रूट्स पर डायरेक्ट उड़ानों को बंद करने जा रहा है. जिसमें नासिक, उदयपुर और जोधपुर शामिल है. 1 जुलाई से जुलाई से जयपुर और अहमदाबाद की एक-एक फ्लाइट बंद की जा चुकी है. इससे पहले कोलकाता और जम्मू की उड़ानें भी रोकी गई थीं. अब इन शहरों तक पहुंचने के लिए यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना होगा, जिससे न सिर्फ यात्रा का समय बढ़ेगा, बल्कि खर्च भी ज्यादा आएगा. इंदौर जैसे तेजी से बढ़ते शहर के लिए ये रूट्स बंद होना थोड़ा निराशाजनक जरूर है, लेकिन जम्मू फ्लाइट की बहाली कुछ राहत जरूर देती है.

ये भी पढ़ेंः Tomato Flu: MP में टोमैटो फ्लू ने बढ़ाई लोगों की चिंता, शहर में 10% बच्चे हैंड-फुट-माउथ डिजीज के शिकार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;