खजराना गणेश मंदिर में आया 1.21 करोड़ का चढ़ावा, दानपेटी में मिले 500-1000 के बंद हो चुके नोट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2680523

खजराना गणेश मंदिर में आया 1.21 करोड़ का चढ़ावा, दानपेटी में मिले 500-1000 के बंद हो चुके नोट

MP News: इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में इस बार की तिमाही में अब तक 1.21 करोड़ रुपये का चढ़ावा मिल चुका है. इसके अलावा चढ़ावे में महंगे लेडीज घड़ी और आभूषण मिले हैं.

खजराना गणेश मंदिर में आया 1.21 करोड़ का चढ़ावा, दानपेटी में मिले 500-1000 के बंद हो चुके नोट

Indore Khajrana Ganesh Temple: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली गई हैं. इस तिमाही में अब तक मंदिर को 1 करोड़ 21 लाख रुपए नकद चढ़ावे मिले चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि इस बार श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश को पुराने 500 और 1000 के नोट भी चढ़ाए हैं.  मंदिर प्रबंध समिति के मुताबिक, इन प्रतिबंधित नोटों की कुल कीमत 9,500 रुपए है.

दानपेटी में मिली महंगी घड़ी
दरअसल, इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दानपेटी में 6 मार्च से शुरू हुई गणना में अब तक 1.21 करोड़ रुपए की दान राशि गिनी जा चुकी है, इसमें विदेशी मुद्रा भी शामिल है. हर बार की तरह इस बार भी भक्तों ने मनोकामना से जुड़ी चिठ्ठियां भी दानपेटी में जाली है. इस बार मंदिर की दानपेटी में किसी भक्त ने नए मॉडल की महंगी लेडीज वॉच भी अर्पित की है. 

कीमत का किया जाएगा आकलन
खास बात यह है कि मंदिर की दानपेटी में 500 और 1000 के वो नोट मिले हैं, जो 9 साल पहले ही बंद हो चुके हैं. इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मंदिर में मिले ये नोट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है कि मंदिर की दानपेटी में किसने ये प्रतिबंधित नोट चढ़ाई है. क्योंकि ऐसा पहली बाद हुआ है, जब दानपेटियों में 2016 में बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के नोट मिले हैं. शायद भक्तों ने यह सोचकर इन प्रतिबंधित नोटों को चढ़ाया होगा कि यह सरकार तक पहुंच जाए. इसके अलावा, लाखों रुपए मूल्य के गहने भी मिले हैं, जिनकी सही कीमत का आकलन किया जाएगा.

इसी पैसों से चलता है मंदिर समिति का खर्च
मंदिर समिति के मुताबिक, करीब सवा दो महीने बाद दानपेटी की गिनती शुरू की गई. नोटों को मशीनों से गिनकर, सौ-सौ नोट की गड्डियां बनाकर बैंक में जमा किया जाना है. हर बार की तरह ही इस बार भी करीब 15 लोगों के स्टाप ने नोटों को छाटने, उनकी गड्डियां बनाने में जुटा हुआ है. फिलहाल मंदिर की दानपेटियों से चिल्ली की गिनती का काम जारी है. नियमानुसार यह राशि बैंक में जमा की जाती है. इसी पैसों से मंदिर समिति का खर्च चलता है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;