तेल के टैंकर में नशे की तस्करी, चंडीगढ़ से गुजरात जा रही करोड़ों की अंग्रेजी शराब आगर मालवा से बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2878546

तेल के टैंकर में नशे की तस्करी, चंडीगढ़ से गुजरात जा रही करोड़ों की अंग्रेजी शराब आगर मालवा से बरामद

Agar Malwa News: आगर-मालवा पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने चंडीगढ़ से गुजरात जा रही अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. शराब की तस्करी तेल के टैंकर में की जा रही थी. 

तेल के टैंकर में नशे की तस्करी, चंडीगढ़ से गुजरात जा रही करोड़ों की अंग्रेजी शराब आगर मालवा से बरामद

Illegal alcohol seized in Agar Malwa: आगर जिले की कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ा टैंकर जब्त किया. जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर ले जाई जा रही थी. इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट और एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह आगर का मार्गदर्शन और कोतवाली थाना प्रभारी शशि उपाध्याय की अहम भूमिका रही.

दरअसल, पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक टैंकर (नंबर GJ 12 CT 0682) में अवैध शराब की बड़ी खेप भरकर चंडीगढ़ से गुजरात भेजी जा रही है, और यह टैंकर मध्यप्रदेश के रास्ते गुजरने वाला है. सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी कर दी और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की.

जांच में एडिबल ऑयल का ड्रम
पुलिस ने जब संदिग्ध टैंकर को रोका और तलाशी ली, तो शुरुआत में उसमें एडिबल ऑयल (खाद्य तेल) के ड्रम दिखाई दिए. लेकिन गहन जांच पर खुलासा हुआ कि इन ड्रमों के भीतर बड़ी चतुराई से अंग्रेजी शराब की पेटियां छुपाई गई थीं. शुरुआती जांच में टैंकर से 600 से अधिक पेटियां अंग्रेजी शराब होना सामने आ रहा हैं. पुलिस का अनुमान है कि जब्त माल की बाजार में कीमत कई करोड़ रुपये हो सकती है. फिलहाल शराब के ब्रांड और सटीक मात्रा की पुष्टि के लिए आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
टैंकर के चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन सा नेटवर्क सक्रिय है, इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं, और क्या पहले भी इस मार्ग से शराब की तस्करी की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह का नेटवर्क चंडीगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात तक फैला हो सकता है. खबर लिखे जाने तक पुलिस टैंकर की पूरी तलाशी में जुटी हुई थी और शराब की सटीक गिनती के बाद जब्त माल को कोतवाली थाने में सुरक्षित रखा जा रहा था. 

रिपोर्ट- कनीराम यादव, जी मीडिया आगर

ये भी पढ़ें- MP Weather Today: मध्य प्रदेश के इन 13 जिलों पर फिर मेहरबान हुआ मानसून! जानें 15 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. भोपाल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.

TAGS

Trending news

;