एक रुपए भेजो, जॉब पाओ! 'किसी को नौकरी चाहिए तो संपर्क करे'; यू ट्यूब से सीखा पैसा ठगने का तरीका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2710463

एक रुपए भेजो, जॉब पाओ! 'किसी को नौकरी चाहिए तो संपर्क करे'; यू ट्यूब से सीखा पैसा ठगने का तरीका

MP News: इंदौर क्राइम ब्रांच टीम ने एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है, जो छात्रों को नौकरी देने के नाम पर उनके खाते का पैसा उड़ा लेता था. आरोपी युवक ठगी का यह तरीका यू ट्यूब से देखकर सीखा था. 

तस्वीरें- AI जनरेटेड
तस्वीरें- AI जनरेटेड

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे साइबर फ्रॉड के मास्टरमाइंट को गिरफ्तार किया है, जो  यू ट्यूब देखकर नौकरी दिलाने के नाम पर सिर्फ स्टूडेंटों के साथ ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था. युवक नौकरी के नाम पर पहले छात्रों से खाते में एक रुपये डलवाता था, फिर उसके खाते में जमा पूरा पैसा उड़ा लेता था. 

दरअसल, इन दिनों ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले अब नए नए तरीके अपना रहे हैं. वहीं, इंदौर क्राइम ब्रांच को कुछ स्टूडेंटों ने शिकायत की थी कि देवास के रहने वाला शुभम लौवंशी ने नौकरी दिलाने के नाम पर एकाउंट से पैसे निकाल कर धोखाधड़ी की है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

पूछताछ में हुआ खुलासा
वहीं, इसी पूरे मामले में डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी शुभम से पूछताछ की गई तो आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले तो नौकरी दिलवाने के नाम पर स्टूडेंटों से संपर्क कर पहले एक रुपए एकाउंट में डलवा लेता था. जिससे ये जानकारी लग जाती थी कि स्टूडेंट के एकाउंट में पैसे हे कि नहीं इसी के साथ पैसे ट्रांसफर के दौरान आरोपी द्वारा वीडियो बना लिया जाता था. वीडियो से पिन को डिटेक्ट कर स्टूडेंट से फार्म भरवाने का बोल कर स्टूडेंट के मोबाइल से ही पैसे निकाल लिया करता था.

किसी को नौकरी चाहिए तो संपर्क करे
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी शुभम ने बताया कि ठगी की वारदात करने का तरीका यू ट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा. वह सिक्युरिटी गार्ड, गार्डनर और छोटी मोटी नौकरी के नाम पर कई स्टूडेंटों के साथ हजारों रुपए की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे चुका है. यही नहीं आरोपी शुभम ने मोबाइल पर 250 लोगों का एक ग्रुप भी बना रखा था. जिसमें वाट्सअप ग्रुप पर पोस्ट भी डाल रखी थी कि किसी को नौकरी चाहिए तो मुझसे संपर्क करे. आरोपी शुभम का एक ही मकसद था, ऐसे लोगों आरोपी से जुड़े जो कि ज्यादा पड़े लिखे ना हो. जिससे लोगों को आसानी से ठगी की वारदात को अंजाम दे सकता था.

Report- Zee MPCG Assignment

ये भी पढ़ें- अचानक चिलचिलाती धूप में लोटने लगे पति-पत्नी, पहले कलेक्टर से लगाई गुहार; फिर दी ये चेतावनी!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;