Indore News: रक्षाबंधन पर यात्रियों को हुई परेशानी, ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट, बसों का किराया दोगुना से ज्यादा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2870098

Indore News: रक्षाबंधन पर यात्रियों को हुई परेशानी, ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट, बसों का किराया दोगुना से ज्यादा

MP News: रक्षाबंधन के चलते इंदौर आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गई है. ट्रेनों में सीटें न मिलने के कारण यात्री बसों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन बसों का किराया भी दोगुने से अधिक बढ़ा दिया गया है.

Indore News: रक्षाबंधन पर यात्रियों को हुई परेशानी, ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट, बसों का किराया दोगुना से ज्यादा

Train Waiting List Indore: त्योहारी सीजन में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. रक्षाबंधन के चलते इंदौर आने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. जिससे मुंबई, पुणे और दिल्ली से इंदौर आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गई है. खासकर अवंतिका एक्सप्रेस और पुणे-इंदौर ट्रेन के स्लीपर और एसी कोच में जगह नहीं मिल रही है. ट्रेनों में टिकट न मिलने के कारण लोग बसों से सफर कर रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर निजी बस संचालकों ने किराया दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है. आम दिनों में 1000-1200 रुपए का किराया अब 2500-3000 रुपए तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: इंदौर की महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा, 9 अगस्त को फ्री हुई बस यात्रा

 

रक्षाबंधन पर बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें
दरअसल, रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. इसके चलते इंदौर आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है और टिकट मिलना काफी मुश्किल हो गया है. मुंबई, पुणे और दिल्ली से आने वाली बसों का किराया भी आम दिनों की तुलना में काफी बढ़ा दिया गया है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. रेलवे के अनुसार, 8 अगस्त को मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस में थर्ड एसी की वेटिंग लिस्ट 96 और स्लीपर क्लास की वेटिंग लिस्ट 121 तक पहुंच गई है, जबकि पुणे-इंदौर ट्रेन के स्लीपर में 143 है.  

बसों का किराया दोगुना से ज्यादा
ट्रेनों में सीटें न मिलने के कारण यात्री अब बसों से सफर कर रहे हैं, लेकिन निजी बस संचालकों ने स्थिति का फायदा उठाते हुए मनमाने तरीके से किराया बढ़ा दिया है. आमतौर पर मुंबई और पुणे से इंदौर आने वाली बसों का किराया 1000 से 1200 तक होता है, जो अब बढ़कर 2500 रुपये से 3000 हजार हो गया है.

यह भी पढ़ें: MP में एग्रीमेंट हुआ महंगा, कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट, हुआ जोरदार विरोध

 

महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा
इसके अलावा, इंदौर में बस सेवा मुफ़्त कर दी गई है. रक्षाबंधन के दिन इंदौर की महिलाएं सिटी बसों में मुफ़्त यात्रा कर सकेंगी. यह फ़ैसला  इंदौर की महापौर ने लिया है. (सोर्स- अमर उजाला)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;