4 दिन में 16.71 जुर्माना, पराली जलाने पर मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई, किसानों ने जताई भारी नाराजगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2720571

4 दिन में 16.71 जुर्माना, पराली जलाने पर मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई, किसानों ने जताई भारी नाराजगी

Indore News: मध्य प्रदेश में पराली जलाने को लेकर भी प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इंदौर में पराली जलाने पर जुर्माना भी लगाया गया है. क्योंकि इस वक्त पराली जलाने के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं. 

मध्य प्रदेश में पराली जलाने पर प्रशासन की सख्ती
मध्य प्रदेश में पराली जलाने पर प्रशासन की सख्ती

Stubble Burning Law: आए दिन पराली जलाने की समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है. मध्य प्रदेश में भी पराली जलाने के कई मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर इंदौर जिले में प्रशासन ने कई किसानों पर कड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना तो लगाया ही है, उसके साथ FIR भी दर्ज कराई गई है. 

वहीं जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर के आस पास के गांवों में पराली जलाने से शहर की आवो-हवा पर गहरा असर देखने को मिल रहा है. इसको लेकर पराली या फसल अवशेष जलाने वाले लोगों और किसानों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में बैंक को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस फोर्स तैनात, मैनेजर को आया ईमेल

किसानों पर 16.71 लाख का जुर्माना

इसके अलावा, एक अधिकारी का कहना है कि जिले में पिछले 4 दिनों में किसानों पर 16.71 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि पराली जलाने की समस्या, आम लोगों और जीव-जंतुओं को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS) की धारा 163 के तहत प्रतिबंध लगाने का एक आदेश भी जारी किया है. जिसमें कानूनी प्रावधान के तहत दोषी को 1 साल की सजा या 5 हजार रुपए के जुर्माना लगाया जाएगा.

समाधान निकाले प्रशासनः किसान 

इसको लेकर किसान संगठन में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. किसानों का कहना है कि मुझे पता है, कि खेतों में पराली जलाना गलत है, लेकिन ऐसे मामलों में किसानों पर जुर्माना लगाना भी सही नहीं है. किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि अगर गांवों में पराली जलाई जा रही है, तो कृषि विभाग के अधिकारियों को गांवों का निरीक्षण करना चाहिए. और पराली जलाने का वैकल्पिक रास्ता भी निकालना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः इंदौरियों ने बताया ट्रम्प टैरिफ का क्या पड़ रहा असर, फार्मा कंपनियों को बड़ा झटका

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;