Chhattisgarh Amitabh Jain Retiring News: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को 3 महीने का एक्सटेंशन मिल गया है. अमिताभ जैन अगले तीन महीने तक और मुख्य सचिव बने रहेंगे. इसको लेकर केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है.
Trending Photos
Chhattisgarh Chief Secretary Amitabh Jain Extension Extended: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज रिटायर होने वाले थे. इसके बाद मनोज पिंगुआ के अगले सीएस बनने की भी चर्चा चल रही थी. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि मुख्य सचिव अमिताभ जैन अगले तीन महीने का एक्सटेंशन मिल गया है. यानी वो अभी तीन महीने तक रिटायर नहीं होंगे और अपने पद पर बने रहेंगे.
आज होने वाले थे रिटायर
दरअसल, आज यानी सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षा में हुई कैबिनेट में यह फैसला लिया गया है. इसको लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया तो उधर से भी हरी झंडी दे दी गई है. ऐसे में अब वे अगले तीम महीने तक अपने पद पर बने रहेंगे.
बता दें कि आज यानी सोमवार को ही छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव रिटायर होने वाले थे. यानी आज उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था. इसी दौरान केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद साय कैबिनेट की बैठक में उनके सेवा में विस्तार की मुहर लगी.
इन नामों की चर्चा तेज
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को लेकर कई नामों को लेकर चर्चा थी. छत्तीसगढ़ के 13वें सचिव के रूप में दो नामों को लेकर चर्चा चल रही थी. रेस में सुब्रत साहू थे. वहीं मनोज पिंगुआ के नाम की भी चर्चा जोरों पर थी.
सोर्स- दैनिक भास्कर
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के इस विधायक ने जताया CM मोहन का आभार, कहा-हमारी मांगों को सुनते रहेंगे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!