Rewa News-कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, मंच से कहा-डिप्टी CM मिट्‌टी खाने वाला कीड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2879010

Rewa News-कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, मंच से कहा-डिप्टी CM मिट्‌टी खाने वाला कीड़ा

Rewa News-रीवा के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने मंगलवार को न्याय सत्याग्रह आंदोलन के दौरान विवादास्पद बयान दिया है. विधायक अभय मिश्रा ने भरे मंच से रीवा एसपी को आधा पुरुष और आधा महिला कहा और डिप्टी सीएम को मिट्टी खाने वाला कीड़ा बताया.

Rewa News-कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, मंच से कहा-डिप्टी CM मिट्‌टी खाने वाला कीड़ा

MP Politics-रीवा के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का विवादित बयान का वीडियो सामने आया है. विधायक अभय मिश्रा के बयान का वीडियो मंगलवार का है, जहां न्याय सत्याग्रह आंदोलन में भरे मंच से उन्होंने रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को आधा पुरष और आधा महिला कहा. इतना ही नहीं विधायक मिश्रा ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को मिट्टी खाने वाला कीड़ा बताते हुए कहा कि वह सुबह, दोपहर, शाम जमीन खाते हैं. 

एसपी पर साधा निशाना
विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि एसपी भोपाल में 50 लाख रुपए देकर आए हैं और शराब के ठेकों में पले-बढ़े हैं. उनका एक ही काम है, कुर्सी न बदल जाए इसलिए माननीय शुक्ला जी की चरण वंदना करते रहो. रीवा को जलने दो, जिसकी इज्जत लूटनी हो लूट लो, जिसको गोल मार देनी हो मार दो. उनकी कुर्सी बची रहे. शुक्ला जी के इशारे पर कांग्रेस के जितने बोलने वाले लोग हैं उनपर मुकदमा लगवाओ. जितने बड़े अपराधी हैं, भले वो 302 कर दें उनके नाम मुकदमों से अलग कर दो. 

लगातार बढ़ रहे हैं अपराध
विधायक ने आरोप लगाया कि जिले में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. घर-घर में शराब बिक रही है और युवा नशे की चपेट में हैं. इतना ही नहीं विधायक अभय मिश्रा ने मंत्री और अपराधियों में मिलीभगत के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दलाल कहतें है कि मंत्री जी से मिल लो. उनकी शरण में चलाए जाओ, फिर वो आशीर्वाद देते हैं. वहीं सब खत्म हो जाता है. 

न्याय सत्याग्रह के दौरान दिया बयान
अभय मिश्रा ने कहा कि थाने में किस तरह का कारनामा हुआ, यह सबके सामने उदाहरण है. पुलिस अपनी रक्षा नहीं कर सकते. एक महिला अधिकारी को बंधक बनाकर उस पर हमला हो रहा है, जब ये उसकी रक्षा नहीं कर सकते तो जनता की क्या करेंगे. यह बयान विधायक अभय मिश्रा ने मंगलवार को रीवा के मातगुवां में कांग्रेस न्याय सत्याग्रह के दौरान दिया है. 

सोर्स-पत्रिका

यह भी पढ़े-इंदौर ACP ऑफिस में हंगामा, सिपाही की पत्नी ने महिला आरक्षक को पीटा, प्रेम प्रसंग का आरोप

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं हर पल की जानकारी । यहां पढ़ें Rewa की हर खबर |  मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;