राणा सांगा विवाद पर मेरठ में गरजे धीरेंद्र शास्त्री, कहा- बुद्धि की करवाओ शुद्धि, औरंगजेब महान नहीं हो सकता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2696392

राणा सांगा विवाद पर मेरठ में गरजे धीरेंद्र शास्त्री, कहा- बुद्धि की करवाओ शुद्धि, औरंगजेब महान नहीं हो सकता

Dhirendra Shastri-मेरठ में धीरेंद्र शास्त्री ने राणा सांगा पर सवाल उठाने वाले लोगों पर कड़ा प्रहार किया है. धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो सवाल कर रहे हैं, उन्हें अपनी बुद्धि शुद्ध करनी चाहिए. 

 

राणा सांगा विवाद पर मेरठ में गरजे धीरेंद्र शास्त्री, कहा- बुद्धि की करवाओ शुद्धि, औरंगजेब महान नहीं हो सकता

Rana Sanga Controversy-देशभर में इस समय राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के बाद से हंगामा मचा हुआ है. सपा सांसद का राजपूत समाज के साथ-साथ कई संगठन विरोध कर रहे हैं. हर तरफ इसी को लेकर चर्चा हो रही है. इसी बीच कथावाचन और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस मामले में बड़ा बयान दिया है. मेरठ में धीरेंद्र शास्त्री ने राणा सांगा पर सवाल उठाने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया. 

इसके अलावा उन्होंने मेरठ हत्याकांड को भी निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया. 

राणा सांगा को लेकर दिया बयान
मेरठ में कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री  ने राणा सांगा पर सवाल उठाने वालों पर बड़ा बयान दिया. धीरेंद्र शास्त्री ने राणा सांगा पर टिप्पणी करने वालों को लेकर कहा कि जो राणा सांगा पर सवाल उठा रहे हैं, उनकी बुद्धि खराब हो चुकी है. उनको अपनी बुद्धि की शुद्धि करनी चाहिए. देश को जोड़ने वाला और अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर करने वाला महान होता है भारत में औरंगजेब महान नहीं हो सकता है. विदेशी विधर्मियों के नामोनिशान मिटने चाहिए. 

'कास्टिजम नहीं राष्ट्रिजम होना चाहिए' 
मीडिया से बातचीत करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि झूठे प्रेम के चक्कर में शादीशुदा स्त्री और पुरुष परिवारों को तबाह और मिटाने की साजिश कर रहे हैं. संतों की हत्या हो रही है, देश को तोड़ने वाली साजिश की जा रही है. हमारे देश में कास्टिजम नहीं राष्ट्रिजम होना चाहिए. जात-पात से ऊपर उठकर लोग राष्ट्रवाद की बात करें. सनातन एकता की बात करें. ओम शांति के साथ-साथ ओम क्रांति का भी पाठ पढ़े. 

मेरठ हत्याकांड पर बोले
वहीं मेरठ के सौरभ हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. ये संस्कारों की कमी है, पालन-पोषण की कमी है. प्रत्येक भारतीयों को राम चरितमानस का आधार लने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत में नीला ड्रम बहुत वायरल है बहुत से पति सदमे में हैं. भगवान की कृपा है मेरी शादी नहीं हुई है.

यह भी पढ़े-वर्जिनिटी टेस्ट की मांग पर पति को HC का करारा जवाब!'पत्नी नहीं, आप कराएं अपनी नपुंसकता जांच'

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;