Earthquake in Khandwa Burhanpur: महाराष्ट्र सीमा से सटे मध्य प्रदेश के खंडवा और बुरहानपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के कंपन से डरे सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए हैं. हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
Trending Photos
Earthquake in Khandwa Burhanpur: मध्य प्रदेश के खंडवा और बुरहानपुर जिलों में बुधवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रात करीब 9 बजकर 57 मिनट पर अचानक धरती में कंपन महसूस हुआ, जिसका असर लगभग एक मिनट तक रहा. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई, जिसके बाद घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
भूकंप का केंद्र मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर 66 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. खंडवा के पंधाना स्थित भूकंप मापी केंद्र पर इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई. खंडवा के साथ ही पड़ोसी जिले बुरहानपुर के नेपानगर क्षेत्र और खंडवा जिले के ग्राम कोहदड़, बोरगांव, रुस्तमपुर समेत कई ग्रामीण इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. हालांकि, किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब खंडवा क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे ठीक एक साल पहले, 21 जून 2024 को भी सुबह 9:04 बजे भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई थी. उस समय भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. एक साल बाद फिर से भू-गर्भीय हलचल ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
ब्रेकिंग न्यजू, सोर्स- दैनिक भास्कर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!